नई दिल्ली :दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण राष्ट्रीय राजधानी में बंद पड़े स्कूलों के खुलने की संभावना तब तक नहीं है जब तक की कोरोना वैक्सीन आ नहीं जाते. देश भर के विश्वविद्यालयों और स्कूलों को कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण लागू लॉकडाउन की वजह से 16 मार्च को बंद कर दिया गया था. लॉकडाउन (Lockdown) का यह कदम केंद्र ने कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए उठाया था. दिल्ली के शिक्षा मंत्री सिसोदिया ने कहा, “जब तक हमें कुछ टीके नहीं मिल जाते, तब तक स्कूल खुलने की संभावना नहीं है.” उन्होंने 30 अक्टूबर को घोषणा की थी कि अगले आदेश तक स्कूल बंद रहेंगे. अभी तक पैरेंट्स अपने बच्चों को वार्ड के स्कूलों में भेजने के पक्ष में नहीं हैं


Latest article
ऑपरेशन कायाकल्प और 1 मार्च से खुलने वाले स्कूलों की तैयारी के लिए जिलाधिकारी...
चन्दौली जिले में जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न हुई। इस दौरान डीएम ने...
राम मंदिर निर्माण में सब का सहयोग जरूरी -राघवेंद्र प्रताप
चन्दौली जिला सहित देशभर में जहां एक तरफ कोरोना जैसी महामारी से जुझने के बाद भी श्री राम मंदिर निर्माण के लिए रामभक्त लाखों...
केराकत जौनपुर/लेखपाल ने अपनी हत्या की धमकी को लेकर SDM को सौंपा ज्ञापन ,कड़ी...
https://www.youtube.com/watch?v=XmAMXqUDoW8