Lucknow:केसीसी (KCC) को लेकर यूपी की योगी सरकार (Yogi Adityanath) ने बड़ा फैसला किया है. इस फैसले के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि किसानों के पास नकदी न होने की समस्या दूर हो सकती है. इस समय नकदी कृषि क्षेत्र का सबसे बड़ा संकट है. साथ ही जरूरत भी. फसलों की बुआई में समय की सबसे बड़ी अहमियत होती है. समय से बुआई न होने का सीधा असर संबंधित फसल के उत्पादन पर पड़ता है. कालांतर में इससे किसानों की आय प्रभावित होती है. हर फसली सीजन के पहले किसानों को सिंचाई, खेत की तैयारी, खाद-बीज के लिए नकदी की जरूरत होती है. अब ये समस्या दूर करने के लिए सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है,फिलहाल इसका सबसे प्रभावी समाधान केसीसी (Kisan Credit Card) है. केसीसी (KCC) के तहत किसानों को रियायती दर पर ऋण (Kisan Credit Card Loan) दिया जाता है. उत्तर प्रदेश सरकार अभियान चलाकर 2 करोड़ किसानों को केसीसी से जोड़ेगी. इससे कृषि क्षेत्र में करीब दो लाख करोड़ रुपए की लिक्विडिटी (तरलता) आएगी. इससे कृषि निवेश का संकट काफी हद तक दूर हो जाएगा. फिलहाल योगी सरकार अब तक पौने दो लाख करोड़ किसानों को केसीसी से आच्छादित कर चुकी है. 2 करोड़ के आच्छादन का लक्ष्य इससे अतिरिक्त होगा. इसके लिए कृषि और संबधित विभाग बैंकों से मिलकर अभियान चलाएंगे.


Latest article
जौनपुर/चंदवक… के राष्ट्रीय खिलाड़ी को आलोक सिंह ने दी पचास हजार की आर्थिक सहायता
चंदवक, जौनपुर।आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहे बैडमिंटन के प्रादेशिक, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता को क्षेत्र के बीरीबारी निवासी वरिष्ठ समाजसेवी आलोक सिंह...
प्रधानमंत्री आवास के लिए वसूला जा रहा प्रत्येक लाभार्थी से दस- दस हजार रुपए
https://www.youtube.com/watch?v=sEAWcRLoy3g
जौनपुर/चंदवक…..पूर्व माध्यमिक विद्यालय खुज्झी मां दुर्गा स्वयं सहायता समूह की बैठक संपन्न हुई
चंदवक जौनपुर ज्योति स्वयं सहायता समूह रोशनी स्वयं सहायता समूह उजाला स्वयं सहायता समूह के समस्त महिला समूह की बैठक हुई
जिसमें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका...