चंदौली जिले के साहूपुरी इलाके में हत्या कर शव फेंके जाने की सूचना स्थानीय मुगलसराय कोतवाली पुलिस को मिली है इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव की जांच पड़ताल के साथ-साथ मामले की छानबीन में भी जुट गई है। मामले के बारे में बताया जा रहा है कि यह घटना शनिवार की भोर की है, जब लोग टहलने निकले थे, तभी रास्ते के किनारे खाली जगह पर खून से लथपथ शव पड़ा मिला। देखते ही देखते वहां काफी संख्या में भीड़ एकत्र हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो धारदार हथियार से हमलाकर हत्या की गई है। मृतक के हाथ और पेट पर चाकुओं के निशान हैं। आशंका जताई जा रही है कि युवक की अन्यत्र जगह हत्या करके यहां शव फेंका गया है।
साजु थॉमस, के मास न्यूज़, चन्दौली