आजमगढ़ मुबारकपुर थाना क्षेत्र के काशीपुर गांव में शनिवार को जुड़वां बच्चों के मरने से हड़कंप मच गया | परिजनों के अनुसार रात में एक बजे पैकेट का दुध पिलाया गया था | मौके पर पंहुचे चिकित्सकों ने फुड पाइंजनिंग या दम घुटने से बच्चों के मरने का अंदेशा व्यक्त किया है | ग्रामीण जांच की मांग को लेकर घंटों कबरिस्तान पर शवों को लेकर जमें थे | काशीपुर निवासिनी मधुबाला पत्नि दिवाकर राम को दो माह पूर्व निजी अस्पताल में जुड़वां बच्चे पैदा हुए | परिजनों के अनुसार जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ थे | रात एक बजे मधुबाला ने दोनों बच्चों को आंगनबाड़ी से मिले पैकेट के दुध का घोल बनाकर पिलाया और सो गई | शनिवार की सुबह चार बजे देखा तो उसके होश उड़ गए | चिखने चिल्लाने पर आस पास के लोग पंहुचे | घटना की जानकारी के बाद ग्राम प्रधान कमला देवी, आशा बहू, आंगनबाड़ी कार्यकत्री सभी मौके पर पंहुचे और लगभग 30 परिवारों में वितरित किये गए दुध को प्रयोग करने से मना किया | ग्रामीणों की सुचना पर स्वास्थ्य केन्द्र सठियांव के प्रभारी बृजेश कुमार, डा प्रशांत कुमार राय, अलीम अख्तर ने मौके का मुआइना कर बताया कि मूल कारण पी एम के बाद पता चलेगा वैसे प्रथम दृष्टया बच्चों की मौत का कारण दम घुटने या फुड पाइंजनिंग हो सकता है | कबरिस्तान पर गांव के लोग उपस्थित थे और जांच के बाद दफनाने की बात कर रहे थे | मुख्य रूप से प्रधान कमला देवी, आशा विद्यावती देवी, राधिका, महेंद्र वकिल, प्यारे लाल आदि उपस्थित थे
Latest article
प्रधान पद के प्रत्याशी की मौत,चुनाव नतीजा मतपेटी में है बंद
आज़मगढ़/तरवा विकास खंड के नौरसिया ग्राम पंचायत से प्रधान पद के उम्मीदवार रमेश राजभर 58 वर्ष पुत्र स्वर्गीय सुफेर की गुरुवार की सुबह मौत...
Indian railway: कोरोना क़हर में यूपी, बिहार के लिए रेलवे चलायेगी 6 विशेष ट्रेन,...
मुंबई :कोरोना काल में भारतीय रेलवे ने यूपी बिहार के यात्रियों को बहुत बड़ी सुविधा दी है. रेलवे ने उत्तर प्रदेश और बिहार जाने...
केमास संगठन के लालगंज युवा अध्यक्ष-नंदलाल का इलाज के दौरान हुआ निधन
आज़मगढ़/ केंद्रीय मानवअधिकार सेवा संगठन के लालगंज युवा अध्यक्ष नंदलाल पिछले 10 दिन से बुखार से पीड़ित थे,अचानक साँस लेने में परेशानी होने पर...