भियांव/अम्बेडकरनगर:- काफी उठा पटक के बाद बहु चर्चित भियांव मध्य की जिला पंचायत की सीट के प्रबल दावेदार युवाओ के धड़कन बसपा नेता नीरज प्रताप सिंह जी की माँ जूली सिंह को प्रत्याशी घोषित कर दिया गया है। जिनकी चर्चा चट्टी चौराहे से लेकर गांवों तक होती रही है। क्षेत्र में वर्षों से मेहनत करने वाले नेता नीरज प्रताप सिंह की मेहनत आखिरकार रंग लाई और महिला सीट होने के नाते उनकी मां का टिकट कन्फ़र्म हो गया। टिकट कन्फ़र्म होते ही विपक्ष पार्टी के होंश उड़ने लगे हैं। और उड़े क्यू न जो इतने दमदार प्रत्याशी बसपा ने चुनाव मैदान में उतारें हैं। ये देखते हुए सत्ता पार्टी के बड़े नेताओं ने उनका मुकाबला करने के लिए अपने सबसे मजबूत प्रत्याशी को उतारने के लिए चर्चा कर रही है। भाजपा में दावेदारी करने वाले लोगों ने चुनाव जीतने के लिए अपने अपने दावे कर रहें हैं। अब देखना है कि पार्टी किसको टिकट देती है। क्योंकि बसपा ने ठाकुर प्रत्याशी बनाया है। अब देखना हैं कि भाजपा भी ठाकुर प्रत्याशी घोषित करती हैं या ब्राह्मण को अपना प्रत्याशी घोषित करती हैं ये आने वाला समय बतायेगा।
Latest article
प्रधान पद के प्रत्याशी की मौत,चुनाव नतीजा मतपेटी में है बंद
आज़मगढ़/तरवा विकास खंड के नौरसिया ग्राम पंचायत से प्रधान पद के उम्मीदवार रमेश राजभर 58 वर्ष पुत्र स्वर्गीय सुफेर की गुरुवार की सुबह मौत...
Indian railway: कोरोना क़हर में यूपी, बिहार के लिए रेलवे चलायेगी 6 विशेष ट्रेन,...
मुंबई :कोरोना काल में भारतीय रेलवे ने यूपी बिहार के यात्रियों को बहुत बड़ी सुविधा दी है. रेलवे ने उत्तर प्रदेश और बिहार जाने...
केमास संगठन के लालगंज युवा अध्यक्ष-नंदलाल का इलाज के दौरान हुआ निधन
आज़मगढ़/ केंद्रीय मानवअधिकार सेवा संगठन के लालगंज युवा अध्यक्ष नंदलाल पिछले 10 दिन से बुखार से पीड़ित थे,अचानक साँस लेने में परेशानी होने पर...