आगामी त्योहार को लेकर पीस कमेटी की हुई बैठक लोगों से शान्ति सौहार्द के साथ त्योहार मानने की अपील

0
1

अंबेडकरनगर/ नेवादा

17 जून 2024 को ईद उल अजहा (बकरीद) के त्यौहार को परंपरागत रूप से मनाए जाने के संबंध में थाना प्रभारी जैतपुर वंदना अग्रहरि की अध्यक्षता में मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई । बैठक के दौरान थाना अध्यक्ष ने पवित्र पर्व बकरीद को सकुशल शान्तिपूर्ण व सद्भाव के साथ मनाए जाने के संबंध में लोगों को आग्रह करते हुए कहा कि शांति सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए । उन्होंने कहा कि कुर्बानी का कार्यक्रम लगभग तीन दिवस तक चलता है इस त्यौहार में मुस्लिम समुदाय द्वारा ईदगाहो, मस्जिदों में नमाज अदा की जाती है तथा परंपरागत रूप से निश्चित स्थलों पर कुर्बानी दी जाती है उन्होंने कहा कि इस दौरान संबंधित लोगों को ग्रामीण क्षेत्रों में मस्जिद नमाज स्थलों के आसपास विशेष सफाई करा कर चूने का छिड़काव करना सुरक्षित करें। कुर्बानी के पश्चात अवशेषों को उचित स्थान पर गहरा गड्ढा खुदवा कर ब्लीचिंग , नमक, चूना डालकर समुचित तरीके से ढकने का कार्य करें। जिससे किसी प्रकार के संक्रमण फैलने का खतरा ना होने पाए। थाना अध्यक्ष ने कहा कि कुर्बानी पूर्व से निर्धारित परंपरागत स्थलों पर ही की जाए किसी भी दशा में खुले में कोई कुर्बानी नहीं की जाए त्योहार पर कोई नई परंपरा नहीं कायम की जाय। वहीं पर लोगों से इस सम्बन्धित उनके किसी प्रकार की समस्याओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की ।  किसी भी समस्या के लिए पुलिस 24 घण्टे सहायता के लिए तत्पर है। थाना प्रभारी ने लोगों को एडवांस में मुबारक बाद भी दीं। इस मौक़े पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पैकौली मो सलीम, ग्राम प्रधान गण रवि सिंह, बृजेश कुमार,  शिव कुमार, तथा मो मुल्लन टिकरी, मुमताज अहमद सोहगूपुर, शौकत अली गोविन्दपुर, जय प्रकाश यादव जिला पंचायत सदस्य, सहित क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

13 − five =