दीदारगंज आजमगढ़। में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर मिष्ठान वितरण कर कार्यक्रम किया गया पल्थी में लालगंज जिलाकोषाध्यक्ष दिनेश जायसवाल के नेतृत्व में किया गया बतादेकि,आजमगढ़ लोकसभा सीट पर आजादी के दूसरी बार कमल खिलने की खुशी में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया गया । भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद, भारत माता की जय के नारों से आस पास का क्षेत्र गूंज उठा । भाजपा नेता अजय सिंह,इन्द्रपति सेवक,मनीष सिंह ने कहा कि,” आजमगढ़ तथा रामपुर की जीत ने मोदी, योगी सरकार के कामों पर मुहर लगी है। यह जीत भाजपा सरकार के उपलब्धियों की जीत है।विकास की चाह रखने वाली जनता की जीत है। दिनेश लाल निरहुआ की जीत से यह साबित हो गया है कि अब जातिवाद,बंशवाद चलने वाला नहीं है। इस जीत से एक जाति वादी दल का गुमान टूटा है। आजमगढ़ की जनता ने जातिवाद से ऊपर उठकर आजमगढ़ के विकास के लिए मतदान किया है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बिना भेदभाव के आजमगढ़ का विकास किया है ।पूर्वांचल एक्सप्रेस से आजमगढ़ को जोड़ा गया। आजमगढ़ को महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय मिला। फोरलेन तथा सिक्सलेन की सड़कें बन रही है ।आजमगढ़ को मन्दुरी में एयरपोर्ट का विकास हो रहा है ।इन सारे विकास के कामों से प्रभावित होकर जनता ने भाजपा के पक्ष में मतदान किया है।” इस अवसर पर जिलाकोषाध्यक्ष लालगंज दिनेश जायसवाल, मंडल अध्यक्ष दीदारगंज अजय सिंह, जिला कार्यकारिणी सदस्य इन्द्रपति सेवक,सुभाष गुप्ता, अखिलेश राय,रोहित पाल,हेमन्त कुमार, राकेश गौतम,मोहम्मद जमशेद,मनीष सिंह,शशांक जायसवाल, प्रवेश चौहान, हृदय नारायण गुप्ता, विकास सिंह, राजू सिंह,सैकड़ों कार्यकर्ताओ की उपस्थिति में मिष्ठान वितरण किया गया।
रिपोर्ट- सब ब्यूरो चीफ आजमगढ़