महिला अपने दो बच्चों के साथ लापता 1 महीने हो गया लेकिन अभी तक नहीं चला पाता

0
517

 

(पवई) फुलपुर आजमगढ़ जिले के सरायमीर थाना के अंतर्गत ग्राम सभा संजरपुर स्थाई निवासी यहां से एक लड़का गुम हो गया है जिसका नाम बहाव पुत्र स्वर्गीय खाली उम्र 40 वर्ष है यह अपने साथ अपने पुत्र आकिब उम्र 4 वर्ष व दूसरे पुत्र निशान उम्र करीब 7 वर्ष को साथ में लेकर दिनांक 18/06/ 2022 को सुबह समय 8:00 बजे बाजार में मांगने खाने के लिए निकली थी गुमशुदा के पति का कहना है कि वह रोज सुबह को जाती थी और शाम को आ जाती थी लेकिन 18/06/2022 से लापता हुई अभी तक उसका कोई पता नहीं चला हम लोग बहुत इधर उधर ढूंढे भी और इधर-उधर पूछे लेकिन कोई पता नहीं चला वहीं पर उनके पति का कहना है कि मेरी पत्नी अनुज का रंग सांवला लंबाई लगभग 4 फुट 5 इंच उम्र 40 वर्ष है और मेरे बड़े लड़के की उम्र 7 साल और दूसरे छोटे लड़के की उम्र 4 साल बताया जा रहा है जिसकी शिकायत बहाल पुत्र खालिद के द्वारा संजरपुर थाने पर एप्लीकेशन दे दिया गया है लेकिन अभी तक इनका कोई पता नहीं चला प्रशासन का कहना है कि हम प्रयास कर रहे हैं और उनकी तलाश कर रहे हैं जब भी उनके बारे में हमको कुछ पता चलेगा हम आपको सूचना दे देंगे

पवई संवाददाता की रिपोर्ट

In