शाहगंज( जौनपुर )
थाना व कोतवाली शाहगंज क्षेत्र के ग्राम निजामपुर में बिजली विभाग ने कैंप लगाकर के बिल वसूली किया
हम आपको बताते चलें कि हमारे देश के सरकार सिर्फ वसूलीकरने पर लगी है लाइट का कोई भरोसा नहीं है कब आएगी कब चली जाएगी आजकल लाइट शाम को अक्सर करके क्षेत्र में नहीं रहती है लोग अंधेरे में रात बिताते हैं पूरा क्षेत्र रात के अंधेरे में सन्नाटा रहता है पहले लोग लाइट नहीं आती थी तो मिट्टी के तेल से घर में दिया जलाते थे जिससे प्रकाश मिलता था। आज के मौजूदा सरकार ने मिट्टी का तेल बंद कर दिया है और शाम को लाइट आनंद बंद हो गई है। जब लोग रात में खाना खा कर सो जाते हैं तो लाइट आती है कभी 11:00 बजे रात में आएगी कभी 12:00 बजे रात में आएंगे ऐसे ऐसे हमारे क्षेत्र की लाइट का कंडीशन है और बिजली विभाग गांव में आकर के कैंप लगाकर के वसूली कर रहा है जनता को लाइट मिले या ना मिले लेकिन बिजली विभाग को पैसे चाहिए
पत्रकार मनोज कुमार की रिपोर्ट