केमासन्यूज़ :आईपीसी (IPC) भारतीय दण्ड संहिता है अर्थात यह बताता है कि अपराध क्या हैं और इनके लिए कितनी सजा निर्धारित है।सीआरपीसी (CrPC) बतलाता है कि उस अपराध के लिए कैसे कार्रवाई की जायेगी। किस प्रकार अपराधी को गिरफ्तार किया जाएगा, पुलिस कैसे सबूत इकठ्ठे करेगी, अदालत में क्या प्रक्रिया अपनाई जायेगी,उसे जमानत कैसे मिलेगी इत्यादि। पहले IPC को समझने की कोशिश करते हैं।