offense under section 307/ धारा 307 क्या है ? सज़ा का क्या प्रावधान है

0
152

धारा 307 आईपीसी के अनुसार कोई व्यक्ति जो एक ही आशय से या इरादे से किसी अन्य व्यक्ति को विभिन्न परिस्थितियों में कोई ऐसा कार्य करता है जिससे अन्य व्यक्ति को गंभीर चोट पहुंचती हो या उसकी मौत का कारण बन जाए तो वह व्यक्ति हत्या का दोषी होगा धारा 307 के अंतर्गत वह व्यक्ति हत्या का दोषी होगा जिसका कारावास 10 वर्षों तक हो सकेगा या

और भी बढ़ाया जा सकता है एवं आर्थिक दंड का भी वह उत्तरदाई होगा अथवा दोनों का कारावास व आर्थिक दंड का उत्तरदायित्व उसी का होगा।।ये धारा काफी प्रचलित धारा है।जो अधिकतर लोगों को इसके बारे मे पता नही होता है।

धारा 307 मे लागू अपराध 

धारा 307 आई पी सी मे क्या अपराध है।इसको करने वाले को कितनी सजा का प्रावधान है।

हत्या करने का प्रयत्न

10 वर्ष का कारावास व आर्थिक दण्ड अथवा दोनो

अपराध-गैर जमानती

किसी भी सेशन न्यायधीश द्वारा विचारनीय।

2 यदि किसी अपराध से किसी व्यक्ति को चोट या नुकसान पहुँचता है तो

10 वर्ष का कारावास व आर्थिक दण्ड अथवा दोनो

अपराध-गैर जमानती

किसी भी सेशन न्यायधीश द्वारा विचारनीय।

3 आजीवन कारावास के अपराधी द्वारा हत्या का प्रयास

म्रत्यु दण्ड या 10 वर्ष का कारावास व आर्थिक दण्ड अथवा दोनो

अपराध-गैर जमानती

किसी भी सेशन न्यायधीश द्वारा विचारनीय।

ये ऐसे मामले होते है जो समझौता करने लायक नही होते है।

In