बड़ोरा ख्वाजा पुर में केंद्रीय मानवअधिकार सेवा संगठन की सदस्यता अभियान की बैठक संपन्न

0
174

सुल्तानपुर/अखंड नगर विकास खंड के बड़ौदा ख्वाजापुर ग्राम सभा में केंद्रीय मानवअधिकार सेवा संगठन की सदस्यता अभियान की बैठक संपन्न सेवा संगठन की एक बैठक संपन्न हुई ।जिसके आयोजन कर्ता सत्यम राव (छोटू मिस्त्री )थे। बैठक में केंद्रीय बड़ोरा ख्वाजा पुर में केंद्रीय मानवअधिकार सेवा संगठन की सदस्यता अभियान की बैठक संपन्नसेवा संगठन के बारे में माननीय संतोष कुमार ब्लाक संवाददाता अखंड नगर , सुल्तानपुर ब्यूरो चीफ मंत्री कुमार तथा राम सकल गौतम ब्लाक संवाददाता दोस्तपुर के द्वारा लोगों को संबोधित किया गया संगठन के विस्तार के बारे में बताया गया पत्रकारिता के लिए भी बात की गई। बैठक में गांव के तमाम स्त्री पुरुष भाग लिए बैठक में भगवानदीन यादव बड़ोरा ख्वाजा पुर, वीरेंद्र कुमार मौर्य अलाउद्दीन पुर, तथा बड़ोरा ख्वाजा पुर से चंद्रभान गौतम, रवि कुमार, अर्पित गौतम, धर्मेंद्र ,संदीप गौतम, सत्यनारायण, रामजियावन, उमाशंकर, अतुल ,सौरभ ,गौरव अंकित कुमार, घनश्याम, दुर्गेश, राजन, राम पलट, अमर बहादुर, विमल कुमार ,राजित राम, वीरेंद्र कुमार आदि लोग उपस्थित रहे। कई लोगों ने संगठन में जुड़ने के लिए भी तैयार हुए ।बैठक सफल रही ।

केमास न्यूज़ सुल्तानपुर

In