कादीपुर/ सुलतानपुर
पत्रकारों का कहना है कि राघवेंद्र बाजपेई घोटालों और दबंगों की करतूतों को उजागर कर रहे थे। इसी कारण उनकी हत्या कर दी गई। इस घटना से प्रदेश भर के पत्रकारों में आक्रोश है। पत्रकारों ने अपनी मांगों में हत्यारों के एनकाउंटर की मांग की है। साथ ही मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की मांग रखी है। अध्यक्षता में न्यायिक आयोग के गठन की मांग की है। उन्होंने पत्रकार सुरक्षा कानून को तत्काल लागू कराया जाए,और जिन मुद्दों पर राघवेंद्र वाजपेई पर हमला हुआ उन सभी मामलों पर पेपर कटिंग के आधार पे C.B.I जांच का आदेश दियाँ जाय जिससे ऐसे माफियाँ की कमर तोड़ी जा सके, पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाय गवाहो को सुरक्षित रखा जाय,सभी पत्रकारों के लिए सामूहिक बीमा योजना शुरु की जाए जिसका अधिकतम अंशदान सरकार व शासन की ओर से देय हो।
के मास न्यूज कादीपुर