गाजीपुर। जनपद में राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा टीबी मुक्त ग्राम पंचायत घोषित किए जाने का कार्य युद्ध अस्तर पर किया जा रहा है। ताकि प्रधानमंत्री के टीबी मुक्त भारत अभियान का सपना पूरा हो सके। इसके अंतर्गत गाजीपुर में इस वर्ष 104 टीबी मुक्त ग्राम पंचायत घोषित किए गए हैं। शासन को टीबी मुक्त ग्राम पंचायत की सत्यापन सूचि शासन को भेजना था, जो मुख्य चिकित्साधिकारी गाजीपुर डॉ.सुनील पाण्डेय द्वारा जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एन0आई0सी0 कक्ष में प्रस्तुत किया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया, कि ब्लॉक स्तर से कुल 127 टीबी मुक्त ग्राम पंचायत के दावा पेश किया गया था, जिसके लिए मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा जिलाधिकारी गाजीपुर के अनुमोदन उपरान्त 16 टीम का गठन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी एवं कर्मचारी, पंचायती विभाग के एडीओ पंचायत, क्षयरोग विभाग के एक अधिकारी एवं कर्मचारी टीम के सदस्य थे। एक टीम मे कुल तीन सदस्य थे, जिसमें मेडिकल कॉलेज गाजीपुर के तीन चिकित्साधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के समस्त अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, उप मुख्य चिकित्साधिकारी एवं समस्त अधिक्षक/ प्रभारी चिकित्साधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गाजीपुर तथा वरिष्ठ ट्रीटमेंट पर्यवेक्षक, वरिष्ठ लैब पर्यवेक्षक, डी.पी.पी.एम.सी. जिला कार्यक्रम समन्वयक टीम सदस्य थे। इस टीम के अध्यक्ष डाक्टर सुनील पाण्डेय मुख्य चिकित्साधिकारी एवं सहयोजक जिला क्षयरोग अधिकारी डाक्टर संजय कुमार थे। टीम सदस्य के सत्यापन के उपरान्त जनपद गाजीपुर में कुल 104 टीबी मुक्त ग्राम पंचायत घोषित किए गए। बाराचवर में 05, भदौरा में 04, बिरनो में 02, देवकली में 18, भांवरकोल में 08, करण्डा में 12, जखनियां 01, कासिमाबाद में 09, मनिहारी में 04, मरदह में 05, मोहम्मदाबाद में 11, रेवतीपुर में 04, सादात 03, सैदपुर में 03, सदर में 07, जमानियां में 08 टीबी मुक्त ग्राम पंचायत घोषित किए गए। जिला कार्यक्रम समन्वयक डाक्टर मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया, कि वर्ष 2023 में 22 ग्राम पंचायत का दावा पेश किया गया था, जिसमें 12 ग्राम पंचायत टीबी मुक्त ग्राम घोषित किया गया था। जिनको जिलाधिकारी महोदया गाजीपुर द्वारा 02 अक्टूबर 2024 को 12 टीबी मुक्त ग्राम पंचायत को कांस्य कलर का गांधी जी, कि प्रतीमा एवं प्रशस्ती प्रमाण पत्र दिया गया था। इस वर्ष 2024 में 104 टीबी मुक्त ग्राम हुए हैं, जिन में पिछले वर्ष 12 ग्राम पंचायत में से 10 ग्राम पंचायत इस वर्ष के भी शामिल हैं। जिनको सिल्वर कलर का गांधी जी कि प्रतिमा एवं प्रशस्ति पत्र जिलाधिकारी महोदया गाजीपुर द्वारा प्रदान किया जाएगा। इस तरह कुल 94 टीबी मुक्त ग्राम पंचायत को कांस्य कि गांधी जी प्रतिमा एवं प्रशस्ति पत्र देकर ग्राम प्रधान को सम्मानित किया जाएगा। पिछले वर्ष के 10 टी बी मुक्त ग्राम पंचायत को सिल्वर कलर का गांधी जी कि प्रतिमा एवं प्रशस्ति पत्र देकर ग्राम प्रधान को विश्व टीबी दिवस 24 मार्च 2025 को 104 टीबी मुक्त ग्राम पंचायत के ग्राम पंचायत को जिलाधिकारी महोदया गाजीपुर द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम समन्वयक डाक्टर मिथिलेश कुमार सिंह, डी पी पी एम सी अनुराग पाण्डेय, राधे श्याम यादव, रविप्रकाश सिंह, शुभम चौबे, सुनील वर्मा, संजय यादव, वैटेश्वर प्रसाद शर्मा इत्यादि लोग उपस्थित थे।
जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर