साज़िश के तहत बदनाम करने की कोशिश की जारही है,हर जाँच के लिए तैयार- शाहगंज नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल

0
104

शाहगंज जौनपुर

शाहगंज तहसील के
खेतासराय स्थित गोला बाज़ार निवासी ब्यापारी राधेश्याम जायसवाल द्वारा नगर पालिका शाहगंज के पूर्व चैयरमैन व भाजपा के कद्दावर नेता ओमप्रकाश जायसवाल पर विगत दिनों मारपीट व घर का ताला तोड़ने सहित कई गम्भीर आरोप लगाए थे।जो मीडिया की सुर्खियों में बना रहा है।
शनिवार को उक्त प्रकरण को लेकर भाजपा नेता ओमप्रकाश जायसवाल मीडिया से रूबरू हुए और मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब देते हुए कहा की खेतासराय स्थित गोला बाज़ार में भवन संख्या 261 को मैंने बैनामे के द्वारा क्रय किया है।जिसका नामांतरण नगर पंचायत द्वारा मेरे नाम पर कर दिया गया है।स्वामित्व मेरा है।उक्त भवन में कई किरायेदार हैं।जिसमे एक किरायेदार राधेश्याम जायसवाल भी हैं।एवं दो अन्य किरायेदारों ने आपसी सहमति से दुकान की चाभी मुझे सौंप दिया।राधेश्याम ऊपरी हिस्से में रहता है।मेरे कर्मचारी दुकान खोलकर साफ सफाई कर रहे थे।उतने में राधेश्याम और कुछ अराजक तत्वों द्वारा साजिशन मेरे कर्मचारियों से मारपीट करने लगे।कर्मचारियों द्वारा मामले की सूचना खेतासराय पुलिस को दी गयी।मौके पर पहुंचे खेतासराय एसओ ने अपना ताला लगाकर दोनो पक्षों को निर्देशित किया की दोनों पक्ष स्वामित्व से सम्बंधित कागज़ात प्रस्तुत करें।
भाजपा नेता ने आगे कहा की आज शनिवार को एसडीएम के समक्ष उपस्थित होकर मैंने स्वामित्व से सम्बंधित कागज़ात प्रस्तुत कर दिया।विपक्षी की तरफ से अभी तक कोई वैध कागज़ात नही आया।
स्थगन आदेश और ताला तोड़ने के आरोप के सवाल पर उन्होंने कहा की ऐसा कोई स्थगन आदेश नही है और न ही कोई ताला तोड़ा गया है।
भाजपा नेता ने आगे कहा की कुछ गलत तरीके से मुझे बदनाम करना चाहते हैं उक्त मामले का कहीं कोई एफआईआर नही है।सिर्फ मौखिक बातें है ।
हमारे पास सारे वैध कागज़ात है मैं किसी भी तरह के जांच के लिए तैयार हूं।जांच के बाद दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा।
संवाददाता विनोद कुमार

In