बारिश न होने से सूख रहीं फसलें, किसानों को सता रहा सूखे का डर

0
21

कादीपुर /जुलाई माह में बारिश औसत से भी कम होने के कारण जिले में सूखे के आसार बढ़ गए हैं। धान की फसलें सूख रही हैं। खेतों में दरारें पड़ने लगी हैं। ऐसे में किसानों को अब भारी नुकसान का डर सताने लगा है। फसल को सूखने से बचाने के लिए किसान निजी संसाधनों से सिंचाई करने का जुगाड़ जुटा रहे हैं। हालांकि इससे लागत काफी महंगी साबित हो रही है। खेतों में पानी न होने से 20 प्रतिशत किसान अभी भी धान की रोपाई के लिए बारिश का इंतजार कर रहे हैं।जिले में कई जगह सिंचाई के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध नहीं हैं। यहां की खेती बारिश पर ही निर्भर रहती है। जुलाई माह में इस वर्ष बारिश न होने के कारण सूखे का डर किसानों को सता रहा है। निजी संसाधनों से जो किसान धान की रोपाई कर भी चुके हैं, उनके खेत में पानी की कमी के कारण पत्तियां पीली पड़ने लगी हैं। बारिश न होने से धान के खेतों में दरारें पड़ गईं हैं।लौहर दक्षिण निवासी मस्सन ने कहा कि केवल बादल आते हैं और थोड़ी बूंदा-बांदी कर चले जाते हैं। पिछली बार बेमौसम बारिश के कारण गेहूं की फसल बर्बाद हुई थी। अब बारिश न होने कारण ऐसा हो रहा है।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

five × 5 =