पवईं/ फूलपुर,आजमगढ़, जिले के पवईं ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा राजापुर माफी निवासी महेंद्र यादव, पुत्र परघट यादव रविन्दर यादव, पुत्र परघट यादव, विरेन्द्र यादव, पुत्र परघट यादव के द्वारा अपने खुद के ट्रैक्टर से चकरोड को जोतकर खेत में शामिल कर लिया है। वहीं गांव के लोगों का कहना है। कि आने जाने में सभी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। और अब तो महेंद्र यादव, पुत्र परघट यादव, रविन्दर यादव, पुत्र परघट यादव, विरेन्द्र यादव, पुत्र परघट यादव, निवासी राजापुर माफी, तीनो अपने दबंगई के बल पर चकरोड को ट्रैक्टर से जोतकर चक में शामिल कर लिया है। जहां उत्तर प्रदेश सरकार अतिक्रमण मुक्त करना चाह रही है। वहीं महेंद्र यादव के रिश्तेदार एडवोकेट आईवी यादव अतिक्रमणकारी दबंगों को बढ़ावा देने का काम कर रहें हैं। वहीं महेंद्र यादव के रिश्तेदार एडवोकेट आईवी यादव इलाहाबाद से फोन करके धमकी व, वकालत का धौंम देते हुए कहा कि चाहे डीएम हो चाहे एसडीएम हो जो मेरे यहां राजापुर माफी में चकरोड नापी करने जाएगा उसे मैं हवा में उड़ा दूंगा। वहीं यादव परिवार के तीनों लोगों ने, गांव वालों को गाली गलौज देते हुए कहा की इस रास्ते से जो जाएगा उसका हाथ पैर तोड़ दिया जाएगा। और महेंद्र यादव, पुत्र परघट यादव विरेन्द्र यादव, पुत्र परघट यादव रविन्दर यादव,पुत्र परघट यादव,आमीन यादव, इन तीनों ने अपने दबंगई के बल पर गांव वालों को इस रास्ते से आने जाने नहीं दे रहे हैं। वही ग्राम सभा राजापुर माफी के लोगों में एक डर का माहौल बना हुआ है।
माहुल, पत्रकार की रिपोर्ट