गाजीपुर। जनपद मे भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 15वॉ राष्ट्रीय मतदाता दिवस का शुभारम्भ पी0जी कालेज गोराबाजार मैदान में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने फीता काटकर, दीप प्रज्ज्वलित एंव मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण कर किया। जिलाधिकारी ने उपस्थित छात्र-छात्राओ एवं आगन्तुको को मतदान के प्रति शपत दिलाई। तत्पश्चात मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिये गये संदेश को एल ई डी के माध्यम से प्रसारित किया गया। मतदाता को जागरूक करने के उद्देश्य से छात्राओ द्वारा आकर्षक रंगोली, मेहदी व स्लोगन, बनाया गया था, जिसका अवलोकन जिलाधिकारी द्वारा स्वयं किया गया। इस अवसर पर छात्राओ की निबन्ध प्रतियोगिता भी कराई गयी। जिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारियो ने कार्यक्रम स्थल पर बनाये गये शेल्फी प्वाइन्ट पर फोटो खिचवाकर मतदाता जागरूकता हेतु हस्ताक्षर अभियान का शुभारम्भ किया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर विषय-वस्तु (थीम) वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगें हम, की आवाज से मतदाताओ को जागरूक किया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन भी किया गया तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नये मतदाताओ को प्रथम बार मतदाता सूची में नाम दर्ज होने पर बधाई देते हुए वोटर आई डी कार्ड दिया गया। जिलाधिकारी ने राजकीय बालिका इण्टर कालेज महुआबाग से स्कूटी रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इसके अतिरिक्त रायफल क्लब परिसर से विभिन्न विद्यालयो के छात्र-छात्राओ द्वारा निकाली गयी मतदाता जागरूकता रैली को उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वि0रा0 दिनेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया, जो शहर के विभिन्न मार्गाे से होते हुए पी जी कालेज मैदान (कार्यक्रम स्थल) पर पहुची। रैली के माध्यम से स्कूली छात्र-छात्राओ द्वारा लोगो को मतदान के प्रति गगन भेदी नारो के साथ जागरूक किया गया। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और इस अधिकार हमने बड़े संघर्ष से प्राप्त किया है। 26 जनवरी को हम गणतंत्र दिवस मनाते हैं तथा अपने संविधान को स्मरण करते हैं। जिससे हमें सभी अधिकार प्राप्त हैं। उन्होने बताया कि संविधान मे बड़ा अधिकार मतदान का अधिकार है, क्योंकि इसी मताधिकार के क्रम में हम अपना प्रतिनिधि नियुक्त करते हैं । चुना हुआ प्रतिनिधि पॉलिसी बनाते हैं उसी में उत्तर प्रदेश की व्यवस्था चलती है । इस व्यवस्था में हमारे सभी अधिकार सृजित होते हैं। इसलिए हमारा कर्तव्य भी ही नहीं अधिकार भी है कि जब हम 18 वर्ष की आयु पूर्ण करें तो अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज करा लें। मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए साल में एक या दो बार यह प्रक्रिया चलाई निरंतर चलाई जाती है। किसी कारणवश यदि कोई व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं हुआ है तो वो वोटर हेल्पलाइन एप्प या नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन फार्म-6 भर कर नाम मतदाता सूची मे नाम जुड़वा सकते हैं। उन्होने कहा कि हम इस महान जनपद के वासी हैं जहां के युवा सेना में भर्ती होकर देश के लिए बलिदान देना चाहता है। उन्होने कहा कि मतदान करने से देश के निर्माण में बहुत बड़ा योगदान होगा । आप जहां भी रहे मतदान करके देश के निर्माण में अपना योगदान दें सकते हैं। उन्होंने उपस्थित छात्राओं ,युवाओं से आग्रह किया कि यदि आपका नाम मतदाता सूची में जुड़ने से छूट गया है तो अपने नजदीकी बूथ के बीएलओ से संपर्क करते हुए या ऑनलाइन फॉर्म भरकर मतदाता सूची मे नाम दर्ज करते हुए लोकतंत्र का हिस्सा बन सकते हैं। उन्होने कहा कि लोकतंत्र मे भागीदारी एवं शत-प्रतिशत मताधिकार का प्रयोग कर एक मजबूत राष्ट्र निर्माण किया जा सकता है। उन्होंने कहा आपका वोट है, अपने वोट का उपयोग अवश्य करें, वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरुर डालेंगे हम। उन्होने कहा कि 25 जनवरी को देश में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है क्योंकि 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी और इसलिए वर्ष 2011 में इसे राष्ट्रीय मतदाता दिवस घोषित किया गया था । आज हम 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मना रहे हैं इसका उद्देश्य मतदाताओं के पंजीकरण में वृद्धि करना विशेषकर युवा मतदाताओं के भागीदारी को प्रोत्साहित करना और सार्वभौमिक व्यस्त मताधिकार सुनिश्चित करना है।
अपर जिलाधिकारी वि0रा0/उपजिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार ने कहा कि हमारा देश एक लोक तांत्रिक गणराज्य है और लोकतंत्र मे ंजनता की ताकत उसकी मतो से आकी जाती है। मतों से देश का भविष्य सुनिश्चत होता है। मतदाता लोकतंत्र की मुख्य रीढ़ होता है । भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। हमें अगर वोट डालकर अपने मनचाहे नेता को चुनने का मौका मिलता है, जिससे हम विकास करा सकते हैं तथा अपने देश को विकसित कर सकते हैं एवं अपने देश को सशक्त बना सकते हैं तो अपनी इच्छा और विवेक से अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। आपका वोट आपकी ताकत है । इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया जिसमें दिव्यांगज जन सशक्तिकरण विभाग द्वारा दिव्यांगजनो की 100 मीटर ट्राई साईकिल रेस एवं जिला खेल कार्यालय द्वारा 100 एंव 200 मीटर की बालक/बालिका दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपर उपजिलाधिकारी चन्द्र शेखर यादव, जिला वेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव, मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप आईकान अन्तर्राट्रीय खिलाड़ी अरविन्द शर्मा एंव समाज सेवी सविता सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, रविकान्त राय कॉग्रेस, राजेश यादव सपा, राजन प्रजापति भाजपा , सहायम निर्वाचन अधिकारी अभय शंकर मिश्रा, तहसीलदार सदर, ई-डिस्ट्रिक मैनेजर विनय सिंह, एंव अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित थे।
जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर