आधार कार्ड की तर्ज पर बनेगा किसानों का किसान कार्ड

0
34

गाजीपुर। किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि समेत अन्य योजनाओं का लाभ तभी मिल पाएगा जब किसानों के पास किसान कार्ड नंबर होगा। राज्य स्तर पर आधार कार्ड की तर्ज पर अब किसानों के किसान कार्ड बनाए जाएंगे। किसान का आधार नंबर, खेत का नंबर, रकवा, खसरा नंबर आदि का पूरा विवरण किसान कार्ड में दर्ज होगा। किसान कार्ड नंबर से  ही किसान का पूरा विवरण देखा जा सकता है। केंद्र सरकार द्वारा कृषि के लिए डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचा विकसित करने की योजना के तहत किसान रजिस्ट्री शुरू की जा रही है, इसमें केंद्र सरकार की ओर से तैयार कराए गए मोबाइल ऐप पर प्रदेश के हर किसान का विवरण पूरी तरह दर्ज किया जाएगा। इसके लिए 8 से 31 जुलाई तक गांव में शिविर लगाए जाएंगे, जिसमें दो कर्मचारी एक शिविर में कार्य करेंगे। कर्मचारी गांव में जाकर किसान का नाम, पिता का नाम, खतौनी संख्या, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, केवाईसी विवरण मोबाइल ऐप पर अपलोड करेंगे। इसके लिए किसान की सहमति ली जाएगी इसके बाद किसान के मोबाइल पर किसान आईडी जेनरेट हो जाएगी। इस नंबर के जरिए ही संबंधित किसान अपना पूरा विवरण मोबाइल ऐप पर देख सकते हैं। “किसान रजिस्ट्री से मिलने वाले नंबर के द्वारा ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सहित अन्य योजनाओं का लाभ किसानों को प्राप्त हो सकेगा” यह बात डॉ भास्कर दुबे, एडीओ ए.जी करंडा, गाजीपुर ने बताई।

जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

fourteen + 13 =