जनपद मऊ, जिलाधिकारी श्री प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में थीम के आधार पर मॉडल गांव का चयन कर कार्य योजना तैयार करें खंड विकास अधिकारी सहित जिला में कैंप कार्यालय पर जनपद स्तरीय क्रियान्वयन एवं समन्वयन समिति तथा जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान प्रभारी जिला पंचायत राज अधिकारी श्री अजीत सिंह ने बताया कि सहभागी पंचायत विकास योजना/ वार्षिक कार्य योजना तैयार किए जाने हेतु 9 विषय/ थीम पर कार्य करने हेतु शासन से निर्देश प्राप्त हुए हैं। 9 थीम/विषय जिनमे गरीबी मुक्त गांव, स्वस्थ्य गांव,बाल मैत्री गांव, पर्याप्त जल युक्त गांव, स्वच्छ एवं हरित गांव, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे वाला गांव, सामाजिक रूप से सुरक्षित गांव,सुशासन वाला गांव तथा महिला हितैषी गांव जैसे 9 थीम है। इन 9 विषयों/थीम पर बैठक के दौरान प्रभारी जिला पंचायत राज अधिकारी ने विस्तृत जानकारी दी तथा इन विषयों से संबंधित विभागों के कार्यों की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दिनांक 2 अक्टूबर 2024 से 31 जनवरी 2025 के मध्य सहभागी ग्राम पंचायत विकास योजना/वार्षिक कार्य योजना (जीपीडीपी) के साथ-साथ 28 फरवरी 2025 तक क्षेत्र पंचायत विकास योजना (बीपीडीपी) तथा 31 मार्च 2025 तक जिला पंचायत विकास योजना (डीपीडीपी) तैयार किए जाने हैं। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने इन 9 विषयों पर आधारित प्रत्येक ब्लॉक में एक-एक मॉडल गांव का चयन कर बिंदुवार कार्य योजना तैयार करने के निर्देश समस्त खंड विकास अधिकारियों को दिए। उन्होंने विषय वार ग्रामीण स्तर पर लोगों को जागरूक करने को भी कहा जिससे गांव में संचालित किए जाने वाले इन कार्य योजनाओं का विस्तृत प्रचार प्रसार हो सके। उन्होंने निर्धारित तिथियो के अनुसार ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत स्तर पर वार्षिक कार्य योजना भी तैयार कर लेने के निर्देश दिए जिससे आगामी वित्तीय वर्ष हेतु बजट का प्रावधान कार्य योजना के अनुसार हो सके। जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी के एजेंडा बिंदुओं की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त एडीओ पंचायत को व्यक्तिगत शौचायलयों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा समस्त हैंडपंप के आसपास सोख्ता का भी निर्माण करने के निर्देश जिला अधिकारी द्वारा दिए गए। जिला अधिकारी ने संचारी रोगों के दृष्टिगत जल जमाव वाले विवादित स्थलों की सूची भी उपलब्ध कराने को कहा, जिससे जल जमाव की स्थिति को समाप्त किया जा सके। बैठक के दौरान कूड़ा निस्तारण के संबंध में जिलाधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारियों को स्थाई रूप से कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही कूड़ा निस्तारण हेतु लोगों के व्यवहार में बदलाव लाने हेतु विशेष प्रयास करने को भी कहा। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर, समस्त खंड विकास अधिकारी, प्रभारी डीपीआरओ अजीत सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे,,केमास न्यूज ब्यूरोचीफ मऊ धर्मेन्द्र कुमार