आजमगढ़ में मॉक ड्रिल: आपदा प्रबंधन की तैयारियों का व्यापक परीक्षण, पुलिस व प्रशासन की संयुक्त पहल रिजर्व पुलिस लाइन में किया गया मॉक अभ्यास, सभी विभागों की रही सक्रिय भागीदारी

0
3

 

आजमगढ़, 07 मई 2025:
भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत आजमगढ़ जिले में एक व्यापक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस संयुक्त अभ्यास का आयोजन आजमगढ़ पुलिस, जिला प्रशासन और सिविल डिफेंस की टीम द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन परिसर में किया गया। इसका उद्देश्य आपदा प्रबंधन, कानून-व्यवस्था और सुरक्षा प्रतिक्रिया प्रणाली की वास्तविक स्थितियों में जांच और नागरिकों में जागरूकता बढ़ाना रहा।कार्यक्रम में मंडलायुक्त श्री विवेक कुमार, पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री सुनील कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री हेमराज मीना की उपस्थिति में यह अभ्यास संपन्न हुआ। ड्रिल में पुलिस के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग, एनसीसी, सिविल डिफेंस, आपूर्ति विभाग समेत विभिन्न एजेंसियों ने सक्रिय भागीदारी की।ड्रिल के दौरान क्या हुआ खासआपातकालीन स्थिति का सजीव अनुकरण करते हुए पुलिस, अग्निशमन दल और एम्बुलेंस टीम ने त्वरित प्रतिक्रिया का प्रदर्शन किया।
यह अभ्यास पूरी तरह योजनाबद्ध था, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित न हो, इसका विशेष ध्यान रखा गया।
* सभी विभागों के बीच तालमेल और आपात स्थिति में संसाधनों की उपलब्धता को परखा गया। नागरिकों को निर्देश दिए गए कि मॉक ड्रिल को लेकर किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें।ब्लैकआउट की स्थिति में सतर्कता जरूरी
ड्रिल के दौरान नागरिकों को संभावित ब्लैकआउट जैसी स्थितियों से निपटने के उपायों की जानकारी भी दी गई। प्रशासन ने बताया कि ऐसे समय में सभी प्रकार की लाइटें और बिजली उपकरण बंद रखें, घर की खिड़कियों को ढंकें, वाहन रोक दें और सरकारी निर्देशों का पालन करें।क्या न करेंकिसी भी प्रकार की रोशनी न जलाएं।
सड़क पर न निकलें, शोर न करें और सोशल मीडिया पर अफवाहें न फैलाएं।
बिना कारण कॉल करके आपात सेवाओं की लाइन न रोकें।

**पुलिस की अपील:**
आजमगढ़ पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे प्रशासन को सहयोग दें, मॉक ड्रिल जैसे प्रयासों को गंभीरता से लें और आपदा की स्थिति में सुझाए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें।

**”आपकी सतर्कता ही आपकी सबसे बड़ी सुरक्षा है।”**

रिपोर्ट एसके शर्मा आजमगढ़

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

eight + fifteen =