उपचुनाव में वाहन चेकिंग के दौरान कार से एक लाख नगद और 1.75 किलो चांदी बरामद

0
400

आजमगढ़ , दीदारगंज, आजमगढ़ जिले में आदर्श आचार संहिता को लेकर जिले के एसपी अनुराग आर्य ने चेकिंग अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान के तहत देर रात मेंहनगर थाना क्षेत्र में दो गाड़ियों को सीज किया गया है। इसके साथ ही 30 हजार रूपया भी बरामद किया गया है। पुलिस द्वारा चलाए गए चेकिंग अभियान के अन्तर्गत दीदारगंज पुलिस ने चेकिंग के दौरान मारूति आल्टो कार से चेकिंग के दौरान एक लाख रूपए नगद और 1.75 किलोग्राम चांदी बरामद किया है।

दीदारगंज थानाध्यक्ष कौशल कुमार पाठक ने बताया कि उपचुनाव को लेकर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस चेकिंग अभियान के दौरान संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग सुघरपुर पुलिया के पास से चेंकिंग के दौरान मारुति आल्टो कार नम्बर UP62AR2333 को चेक किया गया तो उसमें तकरीबन एक किलो 715 ग्राम पुरानी चांदी व एक लाख रुपया बरामद हुआ। मारूति आल्टो में बैठे दोनों व्यक्तियो से उनका नाम व पता पूछा गया तो एक व्यक्ति ने अपना नाम शिवम पुत्र मुन्ना लाल मुहला सीरीन बाई चाल कुर्ला मुम्बई तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम पंकज सोनी पुत्र दिनेश सोनी ग्राम निअउजा थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़। पंकज सोनी के बैग को खोलकर चेक किया गया तो बैग में एक लाख रूपया और टूटे फूटे पुराने आभूषण मिले। जब पैसे के बारे में पूछा गया तो यह लोग कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। ऐसे में इन पैसों को जब्त कर लिया गया है और पुरी तरह से पुष्टि करते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट सब ब्यूरो आजमगढ़ विनोद कुमार

In