यूपी/पंचायत चुनाव के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। प्रदेश के ग्राम पंचायतों में आरक्षण निर्धारण की प्रक्रिया की अक्तूबर से शुरू होगी। पुरानी नियमावली से वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर ही सीटों पर आरक्षण निर्धारित किया जाएगा।
यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2026 के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। पंचायतों में आरक्षण निर्धारण की प्रक्रिया अक्तूबर से शुरू होगी। ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत, जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत सदस्यों सहित विभिन्न पदों पर आरक्षण निर्धारित किया जाएगा। पुरानी नियमावली से वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर ही सीटों पर आरक्षण निर्धारित किया जाएगा। पंचायतीराज विभाग ग्राम पंचायतों का पुनर्गठन का कार्य पूरा कर लिया है। प्रदेश में 504 ग्राम पंचायतें कम हुई हैं और अब ग्राम पंचायतों की संख्या घटकर 57695 हो गई है। इससे पिछली बार की अपेक्षा इस बार ग्राम प्रधानों की संख्या भी कम हो जाएगी।
वहीं राज्य निर्वाचन आयोग ने यूपी पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूचियों के रिनुअल की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस काम को दिसंबर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है
यूपी पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज, अक्तूबर से शुरू होगी आरक्षण निर्धारण की प्रक्रिया
In