खण्ड शिक्षा अधिकारी मनिहारी हेमवन्त कुमार के निर्देशन में विज्ञान विषय की प्रतियोगिता आयोजित की गई

0
107

गाजीपुर/जनपद के मनिहारी शिक्षा क्षेत्र में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के तहत विज्ञान विषय की प्रतियोगिता खण्ड शिक्षा अधिकारी मनिहारी हेमवन्त कुमार के निर्देशन में ए.आर.पी. (विज्ञान) कविता तिवारी तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के राष्ट्रीय बाल विज्ञान के जिला समन्वयक एवं ब्लाक स्काउट मास्टर मनिहारी डॉ. सन्तोष कुशवाहा की देखरेख में खाकी बाबा इण्टर कालेज युसुफपुर में प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें ब्लॉक मनिहारी के समस्त उच्च प्राथमिक विद्यालय से कुल 312 बच्चों ने प्रतिभाग किया। परीक्षा तीन सत्र में पूर्ण हुई प्रथम सत्र में बहुविकल्पीय प्रश्न तथा दूसरे सत्र में बहुविकल्पीय और लधुउत्तरीय प्रश्न तथा तीसरे सत्र में मौखिक परीक्षा ली गई, जिसमें प्रश्न विज्ञान/गणित विषय पर आधारित थे। परीक्षा के उपरान्त 100 बच्चों को शैक्षिक भ्रमण हेतु चयनित किया गया तथा सर्वोत्तम अंक पाने वाले छः बच्चों का चयन जिला स्तर पर होने वाली राष्ट्रीय आविष्कार अभियान प्रतियोगिता में प्रतिभागिता हेतु किया गया। जहाँ पर बच्चें अपने-अपने प्रोजेक्ट कार्य के माडल के साथ प्रतिभाग करेगें। प्रतियोगिता में प्रोजेक्ट कार्य एवं माडल के प्रस्तुतिकरण हेतु कंपोजिट विद्यालय अकराव के अनुज बिन्द, उच्च प्राथमिक विद्यालय मुहम्मदपुर की निधि यादव, उच्च प्राथमिक विद्यालय बरहट के आयुष सिंह, कंपोजिट विद्यालय घिनहागांव के सुधांशु कश्यप, कंपोजिट विद्यालय सीहावारी के संदीप प्रजापति तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय कन्या मनिहारी की छात्रा अंजली राजभर का चयन किया गया। चयनित छात्र/छात्राओं को खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रतिभागिता सफलता प्रमाण पत्र के साथ मेंडल एवं ज्ञानवर्धक पुस्तक, जियोंमैट्रीक वाक्स आदि देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर शिक्षा क्षेत्र के विज्ञान शिक्षक/प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे । छात्रों को प्रेरित करते हुए अपने उद्बोधन में खण्ड शिक्षा अधिकारी मनिहारी द्वारा उपस्थित शिक्षकों एवं विद्यालय परिवार को परीक्षा सफलता पूर्वक पूर्ण कराने में योगदान प्रदान करने हेतु आभार व्यक्त किया गया। तथा कहा कि प्रतियोगिता में विजेता होने से ज्यादा महत्वपूर्ण प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना है। अतः आप सभी बच्चें जिन्होंने अपने-अपने विद्यालय से चयनित होकर इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया सभी लोग सर्वोत्तम हैं। राष्ट्रीय बाल विज्ञान काग्रेस के जिला समन्यवक डॉ. संतोष कुशवाहा ने कहा, कि किसी भी कार्य में सफलता प्राप्त करने हेतु कार्य के प्रति निष्ठा, सूक्ष्म अवलोकन तथा तथा विश्लेषण के साथ सतत प्रयास अतिआवश्यक है, जीवन में सफलता से अत्यधिक असफलता से सीखा जा सकता है, विश्व के महान वैज्ञानिकों ने बार-बार असफल होकर अपने सतत प्रयास एवं कडी़ मेहनत से ही वैश्विक जगत में अपने अनुसंधान का लोहा मनवाया है। विज्ञान विषय की ए. आर. पी. कविता तिवारी ने कहा, कि प्रत्येक बच्चा अपने आप में विशेष है, सभी को चाहिए कि अपनी-अपनी विशेषता को बनाये रखते हुए अपने कार्य को करें, सफलता अवश्य मिलेगी। जब आप मेहनत करेगें सफल अवश्य होगे। कार्यक्रम में शिक्षक सन्तोष दूवे, शरद यादव, रामलखन यादव, सरिता सिंह, अर्चना सिंह, आदि सभी सम्मानित शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।

जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ, गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

fifteen + 7 =