शिवनाथ वर्मा पीजी कॉलेज के प्रबंधक का हुआ निधन

0
178

सुल्तानपुर/सदर विधायक माननीय सीताराम वर्मा जी के छोटे भाई माननीय श्याम बहादुर वर्मा का आज लखनऊ में इलाज के दौरान निधन हो गया ।माननीय श्याम बहादुर वर्मा , “शिवनाथ वर्मा पीजी कॉलेज देवनगर खानपुर थानाअखंड नगर तहसीलकादीपुर जिला सुल्तानपुर” के प्रबंधक थे। श्याम बहादुर वर्मा लखनऊ के मिडलैंड हॉस्पिटल में पिछले कई दिनों से भर्ती थे जहां पर उनका इलाज चल रहा था आज2:30 बजे के बाद उनका वहां पर इलाज के दौरान मृत्यु हो गई शोक की लहर क्षेत्र में व्याप्त है

के मास न्यूज़ सुल्तानपुर

In