जौनपुर-जिला पूर्ति अधिकारी ने सर्वसाधारण को अवगत कराया है कि वितरण माह-अक्टूबर, 2022 में होने वाले प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत माह-अगस्त, 2022 के सापेक्ष आवंटित निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण हेतु 14 अक्टूबर 2022 से 20 अक्टूबर 2022 तक की तिथि निर्धारित की गयी थी, परन्तु प्रदेश के कई जनपदों में आई बाढ़ के कारण कतिपय लाभार्थी अगस्त, 2022 में एन0एफ0 एस0ए0 योजना का खाद्यान्न पाने से वंचित रह गये है। उक्त के क्रम में आयुक्त, खाद्य तथा रसद के द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का वितरण चक्र, जो 14 अक्टूबर 2022 से प्रारम्भ होना था, को स्थगित करते हुए माह-अगस्त, 2022 में एन0एफ0एस0ए0 योजना के अन्तर्गत अवशेष लाभार्थियों को 15 अक्टूबर 2022 से 17 अक्टूबर 2022 तक वितरण कराये जाने के निर्देश दिये गये है। एन0आई0सी0, उत्तर प्रदेश एवं सिस्टम इण्टीग्रेटर द्वारा तकनीकी कारणों से 15 अक्टूबर 2022 को मध्याह्न 12ः00 बजे से ई-पॉस मशीनों को वितरण हेतु क्रियाशील किया जा सकेगा। उक्त वितरण के पश्चात् अगस्त 2022 हेतु प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत खाद्यान्न वितरण की तिथि शासन के निर्देशानुसार अग्रिम निर्धारित तिथियों में की जायेगी।
तत्क्रम में उन्होंने जनपद के समस्त उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया है कि वे पूर्व में जारी सोशल डिस्टेन्सिंग के निर्देशो का पालन कराते हुए माह-अगस्त 2022 में एन0एफ0एस0ए0 योजना के अन्तर्गत अवशेष लाभार्थियों को 15 अक्टूबर 2022 से 17 अक्टूबर 2022 के मध्य नियमानुसार खाद्यान्न का वितरण निर्धारित दरों गेहूँ-रू0 02 प्रति किग्रा0 तथा चावल-रू0 03 प्रति किग्रा0 की दर से) के अनुसार पर्यवेक्षणीय अधिकारियों की उपस्थिति में करना सुनिश्चित करेंगे साथ ही अपनी उचित दर दुकानों पर उक्त योजना के सम्बन्ध में इसकी सूचना चस्पा करेंगे, ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी खाद्यान्न प्राप्त करने से वंचित न रह जाये।
ब्यूरो रिपोर्ट हीरा मणि गौतम , जौनपुर