अखंड नगर
विकास खंड अखंड नगर जनपद सुल्तानपुर के रामलीला मैदान में विधानसभा कादीपुर सुल्तानपुर के विधायक राजेश गौतम के अगुवाई में 185 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया ।जिसमें विधायक राजेश गौतम ने पुष्प वर्षा करके सभी वर वधु को आशीर्वाद दिया ।तथा वर वधू को विवाह प्रमाण पत्र भी दिया गया ।यह विवाह हिंदू रीति रिवाज से किया गया। यह पूछने पर की क्या यहां पर माइनॉरिटी की शादी संपन्न हो सकती है ?इस पर विधायक राजेश गौतम ने बताया कि जो भी लोग पात्रता श्रेणी में आते हैं उनको यह सुविधा मुहैया कराई जा रही है ।क्योंकि हमारी सरकार की नीति ही सबका साथ सबका विकास की है।यह पूछने पर की माइनॉरिटी में जैसे मुस्लिम, सिख, जैन, बौद्ध में सिंदूर लगाने की प्रथा नहीं होती क्या यहां पर बगैर सिंदूर की शादी संपन्न कराई जा सकती है। इस पर विधायक ने राजनीतिक बातें कहते हुए बात को डालने की कोशिश किया । एक सवाल कि पूछने पर की आजादी से लगभग 78 सालों में समाज अपनी बेटियों की सम्मानजनक शादी नहीं कर सकता ,ऐसी स्थिति में सरकार को यह योजना चलानी पड़ी ।क्या ऐसा नहीं हो सकता कि लोगों को ऐसा संपन्न बनाया जा सके कि वे अपनी बेटियों की शादी अपने घर पर अपने तरीके से सम्मान के साथ कर सकें । इस पर उन्होंने पूर्व की सरकारों की जिम्मेदारी बताते हुए वोट की राजनीति कहते हुए बात को टालने की कोशिश किया।
के मास न्यूज अखंड नगर