वैदिक मंत्रोच्चार के बीच एक दूसरे के हुए 75 जोड़े

0
125

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत भियांव विकासखंड के जगर देव बाबा परिसर में आयोजित समारोह में वैदिक मंत्रों के बीच कुल 78 जोड़ों में 75 जोड़े शादी के बंधन में बंधे । इस दौरान मौजूद लोगों ने नव दंपतियों को नए जीवन की शुरुआत की मंगलकामनाएं की । समारोह का संचालन प्रदीप कुमार दूबे ने किया। गुरुवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार भियांव विकासखंड के जगर देव बाबा परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एम एल सी हरिओम पाण्डे नें जोड़ों को शादी के सामान व प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए अपने संबोधन में उन्होंने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के फायदों तथा उन से लाभान्वित गरीब परिवारों का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की इस योजना का लाभ सही मायने में जरूरतमंदों तक पहुंच रही है । समारोह में कुल 75 हिन्दू जोड़े वैदिक मंत्रों के बीच परिणय सूत्र में बंधे वहां मौजूद परिजनों तथा अन्य अतिथियों ने उन्हें आशीर्वाद प्रदान करते हुए उनके सुख में भविष्य के लिए मंगल कामनाएं की।इसी के साथ आयोजित सामूहिक भोज में भी सभी ने शिरकत की । चार ब्लॉक की जिम्मेदारी संभाल रहे एडीओ विशाल यादव ने बारी बारी से हर ब्लॉक में हो रही शादी की पूर्ण जिम्मेदारी के साथ शादी सम्बन्धित जरूरी कागजात व दिशा निर्देश बखूबी निभाते नजर आते रहें हैं। हिंदू रीति रिवाज से पुरोहित पंडित कृष्ण कांत मिश्र , हर्षित पाण्डे, विशाल शुक्ला ने शादी संपन्न करवाया। समारोह में जैतपुर थाना प्रभारी गुड्डू जोशी, खंड विकास अधिकारी अनुराग सिंह, सी डी पी ओ बलराम सिंह , सचिव इरफान हैदर, सूर्यकुमार पाण्डे, पूर्व प्रधान एवम् वर्तमान प्रधान, भाजपा नेता महामंत्री नेवादा मंडल शिव कुमार समेत ब्लॉक के समस्त अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।

In