ब्लाक मुख्यालय भियांव में लगाई गई प्रदर्शनी गिनाई सरकार की उपलब्धियां

0
27

भियांव/ अम्बेडकरनगर

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार के आठ वर्ष पूरा होने पर विकास खंड भियांव के डवाकरा हाल में प्रदर्शनी लगा कर सरकार की उपलब्धियां गिनाई गई। प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों की तरफ से प्रदर्शनी लगाई गई।जिसमें समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ अन्य कई विभाग शामिल हुए। प्रदर्शनी में जन सुविधा केन्द्र के मोहम्मद फारूक ने तमाम पात्र कर्मकारों के पंजीकरण किए। पंजीयन के लिए पात्र ऐसे सभी निर्माण श्रमिक जिनकी आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष के अन्दर हो और पिछले 12 महीनों में 90दिवस का निर्माण कार्य/घर पर कार्य/मनरेगा कार्य किया गया हो। कार्यों में वेल्डिंग का कार्य बढ़ई, कुआं खोदना रोलर बनाना छप्पर डालने का कार्य राजमिस्त्री प्लंबरिंग लोहार सड़क निर्माण मिक्सर चलाने वाला पुताई इलेक्ट्रिक वर्क हथोड़ा चलने सुरंग निर्माण टाइल्स लगाने का कार्य कुएं में गाद हटाने चट्टान तोड़ने स्प्रे का कार्य मार्बल एवं स्टोन वर्क निर्माण स्थल पर चौकीदार चुना बनाना मिट्टी का काम सीमेंट कंक्रीट आदि ढोने लिफ्ट एवं स्वचालित सीढ़ी का निर्माण सुरक्षा एवं मिट्टी बालू मौरंग खनन सामुदायिक पार्क फुटपाथ निर्माण खिड़की ग्रिल दरवाजे आदि की गढ़ाई एवं स्थापना मकान भवनों की आंतरिक सज्जा बड़े यांत्रिक कार्य अग्निशमन प्रणाली की स्थापना ठंड एवं गर्म मशीनरी की स्थापना बाढ़ प्रबंधन बांध पुल सड़क निर्माण स्विमिंग पूल गोल्फ कोर्स आदि।वर्तमान में सात कल्याणकारी योजनाएं संचालित हैं मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना संत रविदास शिक्षा प्रोत्साहन योजना कन्या विवाह सहायता योजना अटल आवासीय विद्यालय योजना महात्मा गांधी पेंशन योजना गंभीर बीमारी सहायता योजना निर्माण कामगार मित्र व दिव्यंका सहायता। पात्र व्यक्तियों की श्रेणी में गृह आधारित कर्मकार गली में फेरी लगाने वाले मध्यान भोजन कर्मकार सर पर बोझ उठाने वाले एट भट्ठा कर्मकार मोची कूड़ा बनने वाले घरेलू कर्मकार धोबी रिक्शा चालक ग्रामीण भूमिहीन श्रमिक आन अकाउंट कर्मकार कृषि कर्मकार सन्ननिर्माण कर्मकार बीड़ी कर्मकार हथकरघा कर्मकार चमड़ा कर्मकार दृश्य द्रव्य कर्मकार एवं विभिन्न सरकारी विभागों कार्यवाही संस्थाओं द्वारा मानदेय दैनिक वेतन भोगी कार्मिक निर्माण कामगार मनरेगा मजदूर आंगनबाड़ी कार्यकत्री सहायिका आशा बहू रोजगार सेवक रसोईया खुदरा व्यापारी दुकानदार स्वरोजगार व्यक्ति राइस मिल मालिक तेल मिल मालिक कारखाना मालिक कमीशन एजेंट रियल एस्टेट ब्रोकर बोसर छोटे होटल रेस्टोरेंट मालिक आदि लोग पंजीकरण करा सकते है।बेशिक शिक्षा विभाग के खण्ड शिक्षा अधिकारी विवेक द्विवेदी ने बताया कि बच्चों को किस तरह सरल, सुगम और उपयोगी शिक्षा मुहैया कराई जा रही है। जैसे निपुण भारत मिशन, आपरेशन कायाकल्प, स्कूल चलो अभियान, दीक्षा पोर्टल के माध्यम सेवर्चुअल कक्षाओं और डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा, आर्थिक रूप से कमज़ोर छात्रों को वित्तीय सहायता आदि प्रमुख रूप से शामिल है। खण्ड विकास अधिकारी अंजली भारतीया ने बताया कि किस तरह सरकार ने महिलाओं को सुरक्षा मुहैया करा रही है सरकार ने जनता के लिए तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं को लागू करके प्रदेश का विकास करने का प्रयास किया है। उन्होंने वहां पर उपस्थित लोगों से कहा कि जो भी योजनाएं सरकार द्वारा चलाई जा रही है उसके सम्बन्ध में जिस किसी को भी जो पात्र लोग हैं वह स्वतः मेरे पास आए मै खुद सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने में मदद करूंगी। मेरा प्रयास रहेगा अंतिम व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले। प्रदर्शनी में खण्ड शिक्षा अधिकारी विवेक द्विवेदी, एडीओ पंचायत, सचिव विनोद जायसवाल, एपीओ आरिफ़ मेहदी, एडीओ आई एस बी प्रदीप दूबे, एडीओ समाज कल्याण विशाल यादव, डॉ.. पशु पालन विभाग तथा तमाम अधिकारी, कर्मचारी, ग्राम प्रधान , अध्यापक रमेश मौर्या, कृषि विभाग के इंद्रमणि व क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

10 + fifteen =