किसान महंगे दाम पर गन्ना बीज खरीदने को मजबूर

0
223

अम्बेडकरनगर
उन्नतिशील प्रजाति का गन्ना बीज किसानों को नहीं उपलब्ध हो रहा है। बीज के संकट से किसान औने-पौने दामों पर गन्ने का बीज खरीदने को मजबूर है।
गन्ना विभाग की तरफ से उन्नतिशील प्रजाति के गन्ना बीज में 14201, 15023 व 13235 घोषित की गई। जिसमें सबसे अधिक मांग 14201 प्रजाति के गन्ने की है। यह लखनऊ गन्ना शोध संस्थान से तैयार किया गया है। इस प्रजाति के गन्ने का क्षेत्र बढ़ाने के लिए गन्ना विकास परिषद की जिम्मेदारी है। फिलहाल यह बीज चीनी मिल की तरफ से मंगाया जा रहा है। जिसमें एक आंख के गन्ना बीज की कीमत दो रुपया है। यदि किसान को एक कुंतल बीच की जरूरत है तो उसे करीब 2700 रुपए देने होंगे। अकबरपुर के अफजलपुर निवासी गन्ना किसान अमरजीत वर्मा ने कहा कि चीनी मिल किसानों की गन्ना 350 रुपए प्रतिकुंतल की दर से खरीदती है और गन्ना बीज 2700 रुपए कुंतल की दर से बेच रही है। बीज के नाम पर किसानों का शोषण किया जा रहा है। पलई निवासी वृजेश वर्मा, हासिम गढ़ निवासी पंकज वर्मा, दहीरपुर निवासी रमाकांत व मकदूमपुर निवासी संतोष ने कहा कि गन्ना बीज के नाम किसानों को लूटा जा रहा है। ज्येष्ठ निरीक्षक गन्ना विकास परिषद अखिलेश्वर सिंह ने कहा कि गन्ने की आपूर्ति की जा रही है। गन्ना बीज की कमी नहीं होगी।

In