अंबेडकरनगर– सड़क हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मामला आलापुर थाना अंतर्गत बहरामपुर गांव के निकट का है। रविवार शाम को बहरामपुर गांव के निकट रामनगर -बसखारी मार्ग पर दो बाइकों की भिड़ंत हो गई जिसमें थाना क्षेत्र के सरावां गांव निवासी दिव्यांशु मौर्य तथा ऋषभ मौर्य (21 वर्ष) पुत्र इंद्रनाथ मौर्य व दूसरी बाइक पर सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को इलाज के लिए रामनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया वहीं नाजुक हालत के चलते ऋषभ तथा दिव्यांशु को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान ऋषभ की मौत हो गई।इस संबंध में थानाध्यक्ष श्री राकेश कुमार ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
In