विद्युत पोल से टकराई स्कूल बस बड़ा हादसा होने से बाल बाल बचा

0
4

अम्बेडकरनगर- बसखारी थाना अंतर्गत कसदहां से मथरा रसूलपुर मार्ग कसदहां पंचायत भवन के निकट बड़ा हादसा होते-होते बच गया।वेस्ट्रीज हिल्टन स्कूल मकोइयां बस चालक की लापरवाही से विद्युत पोल से टकरा गई,जिसमें 4 विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गया और तार टूट कर बस पर गिर गया।बस में कुल 14 बच्चे सवार थे।हालांकि गनीमत रही कि हादसे के वक्त विद्युत सप्लाई बंद थी। माना जा रहा है कि बस चालक की लापरवाही से यह दुर्घटना हुई है, हालांकि सभी बच्चे सुरक्षित हैं।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

one × four =