अतिक्रमण पर चला बाबा का बुलडोजर पुलिस प्रशासन ने खाली करवाया अतिक्रमण

0
298

फूलपुर/आजमगढ़ : फूलपुर तहसील क्षेत्र के अम्बारी चौक पर उपजिलाधिकारी ज्ञानचंद गुप्ता के नेतृत्व में चला बुल्डोजर,मची अफरा तफरी हटा अतिक्रमण अम्बारी में लखनऊ – बलिया मुख्य राजमार्ग पर शासन के निर्देशानुसार पुलिस प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण जेसीवी लगाकर हटवाया गया । अतिक्रमण पर बुल्डोजर चलने से अम्बारी के बाजारवासियों में अफरा तफरी का माहौल । अम्बारी चौक के शाहगंज रोड , फूलपुर रोड, दीदारगंज रोड और माहुल रोड पर अतिक्रमण करने वाले फल विक्रेता ,चाय ,पान ,मीठा ,किराना,जनरल स्टोर आदि के दुकानदारों पर शासन का हंटर। बुल्डोजर चलने से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।

उपजिलाधिकारी ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया शासन के मंशानुसार फूलपुर तहसील में अतिक्रमण जेसीवी लगवाकर रोड पर अतिक्रमण को हटवाया जा रहा है। सबसे पहले अतिक्रमण कारियों को ध्वनिविस्तारक यंत्र से अतिक्रमण हटाने के लिए सूचना दी जा रही है । सूचना देने के बावजूद अतिक्रमण न हटाने पर जेसीवी से अतिक्रमण हटवाया जा रहा है । वहीं शासन-प्रशासन का सख्त निर्देश दुबारा अतिक्रमण करने पर मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्यवाही करने कि चेतावनी भी दिया गया । उपजिलाधिकारी ज्ञानचन्द गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को माहुल और बुधवार पवई में रोड के अतिक्रमण को हटवाया जाएगा । इस अवसर पर कोतवाल अनिल सिंह एवं एस आई माखन सिंह पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटवाने और भीड़ को तीतर बितर करने में लगे रहे । इस अवसर प्रधान अमित जायसवाल , रमेश जायसवाल , सुबास यादव , राम अजोर , बांकेलाल यादव , रामपूजन गुप्ता , श्रीप्रकाश मौर्य,रामकेश यादव आदि सैकडों , लोग मौजूद रहे ।

संवाददाता फूलपुर – विनोद कुमार

In