स्वच्छता अभियान की उड़ रही है धज्जियां ग्रामसभा का इंटर लॉकिंग रोड बना तालाब

0
106

ठेकमा (आजमगढ़)विकासखंड ठेकमा के अंतर्गत ग्रामसभा ताजपुर सिद्धिपुर आरसीसी इंटरलोकिंग रोड का कार्य किया गया लेकिन नाली बंद होने की वजह से पानी की निकासी न होने से रोड पर जलजमाव इकट्ठा हो गया है जिससे आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है बच्चे विद्यालय जाते समय गिरकर चोटिल हो जाते हैं ग्रामीणों का कहना है कि यह समस्या लगभग आठ नौ महीने से है जिससे आए दिन ग्रामीणों को अपने घर जाने के लिए समस्या का सामना करना पड़ता है इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों को भी की गई है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है गांव के महिलाएं व पुरुष का कहना है कि जलजमाव से हमारे गांव में मलेरिया का प्रकोप पसारा हुआ है इस संबंध में प्रधान पति अशोक से शिकायत की गई तो उन्होंने कहा कि हम नाली की बेवस्था किए हैं साफ सफाई का काफ़ी ध्यान दिया जा रहा है लेकिन सफाई कर्मी मस्त है ग्रामीणों का कहना हैं कि निकासी न होने से हम लोग काफ़ी परेशान हैं क्योंकि हर घर का पानी रोड पर ही बहता हैं जिधर तक नाली का कार्य हुआ है उसके बगल में ग्राम सभा की कुछ बंजर जमीन भी है जोकि खेत वाले अपना कब्जा कर बैठे हैं उच्च अधिकारियों को संज्ञान में लेकर बंजर भूमि को खाली कराकर पानी की निकासी की व्यवस्था कराएं जिससे ग्रामीणों को

महामारी बीमारियों से बचाया जा सके मौके पर बबलू कुमार अखिलेश मुकेश विजय रामधनी कोमल फीता देवी सैकड़ों की संख्या मे ग्रामीण मौजूद रहे

घनश्याम कुमार की रिपोर्ट

In