बिहार में जूनियर उर्दू अध्यापक परीक्षा में “शम-ए- उर्दू” के दर्जन भर मेधावियों ने एक बार फिर जिले में गाड़े सफलता के झंडे

0
1035

अंबेडकर नगर – अंबेडकर नगर जनपद के मेधावी छात्र- छात्राओं ने बिहार उर्दू कक्षा 6 से 8 जूनियर की परीक्षा में अपनी सफलता के झंडे गाड़े। बीएससी परीक्षा परिणाम की प्रतीक्षा अभ्यर्थी कई दिनों से कर रहे थे, शनिवार की रात्रि जैसे ही परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ कईयों के चेहरे खुशी से खिल उठे। जिले के अभ्यर्थियों ने कड़ी मेहनत और लगन के दम पर हाई मेरिट की सूची में अपना नाम दर्ज कराया। बीएससी की परीक्षा में जलालपुर के मेधावियों का जलवा कायम रहा। उर्दू विषय से तैयारी कर रहे होनहरों ने बिहार राज्य में सफलता प्राप्त कर पूरे सूबे में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इनमें फातमा तरन्नुम पत्नी श्री इमरान अहमद मोहल्ला मोमिनपुरा बाजिदपुर, सैय्यदा सदफ पुत्री श्री महबूब आलम मोहल्ला पश्चिम तरफ, जूही खातून पुत्री श्री अनीस अहमद मोहल्ला नीमतल, शाहीन खातून मोहल्ला रन्नू खां का पूरा, रुखसार फातिमा कुरैशी पुत्री श्री शमीम कुरैशी मोहल्ला उस्मानपुर, आयात ज़हरा पुत्री श्री हुसैन मेहंदी मोहल्ला जाफराबाद, किफाया बानो पुत्री श्री अशरफ अली मोहल्ला जाफराबाद, शबनम ज़हरा पुत्री श्री मुर्तज़ा हुसैन मोहल्ला नगपुर, अज़रा फातिमा पुत्री श्री इनामुल हक मोहल्ला नगपुर, जमीर फातिमा पुत्री श्री इरफान अहमद इल्तेफ़ातगंज(बाग़ीचा), मोहम्मद तारिक पुत्र श्री मुख़्तार अहमद जहांगीरगंज तथा महविश परवीन फतेहपुर आदि के नाम शामिल हैं। जिनका कहना है कि मेहनत और लगन के साथ यदि सही मार्गदर्शन मिल जाए तो कोई भी मंज़िल मुश्किल नहीं है।
अवगत हों कि जलालपुर के उर्दू विशेषज्ञ नेट /जेआरएफ एवं असिस्टेंट टीचर श्री मोहम्मद साबिर की ओर से वर्ष 2020 से व्हाट्सएप पर संचालित “शम-ए- उर्दू” फ्री ऑनलाइन क्लासेस से 2021 में यूपी टीजीटी परीक्षा में दर्जनभर अभ्यर्थी सफलता प्राप्त कर चुके हैं।
इस अवसर पर सभी चयनित अभ्यर्थियों को मोहम्मद साबिर(मुख्य संचालक), सरपरस्त डॉक्टर मोहम्मद असअद, प्रबंधक करामतिया जूनियर हाई स्कूल जलालपुर डॉ मोहम्मद तैय्यब, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ राशिद रब्बानी साहब, मास्टर मेराज साहब, मास्टर नूरुल हक साहब, रफी अहमद कुरैशी साहब, जमशेद इकबाल साहब, सैय्यद सद्दाम हुसैन साहब आदि ने बधाई दी।
पत्रकार खलीक अहमद जलालपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

7 + 17 =