श्रवण क्षेत्र धाम पर सप्ताहिक मेला का आयोजन इस हफ्ते से शुरू

0
71

श्रवण क्षेत्र/अम्बेडकरनगर। 23 दिसम्बर 2023

श्रवण क्षेत्र धाम पर सप्ताहिक मेला का आयोजन इस हफ्ते से पूर्णिमा शुरू होगा। जिसको लेकिन आसपास के जिले अम्बेडकरनगर आयोध्या आजमगढ़ सुल्तानपुर संन्त कबीर नगर प्रतापगढ़ जौनपुर बाराबंकी गोण्डा आदि।जिले के व्यापारियों एवं श्रद्धांलुओ का आगमन होना सुरू हो चुका है। श्रवण क्षेत्र धाम सदियों से आस्था का केंद्र रहा है। यहाँ मेला में आकर लोग संगम नदी, पर स्नान कर के और श्रवण कुमार एवं उनके माता-पिता के दर्शन प्राप्त कर के मन को शांति एवं सकून होता है। कहा जाता है श्रवण कुमार अपने माता- पिता को लेकर तीरथ यात्रा पर निकले थे। और रास्ते में जंगल में उनके माता- पिता को प्यास लगती है। तो श्रवण कुमार ने बिसूही नहीं के संगम पर पानी लेने जाते हैं। तो उन्हें दिव्यसाक्ति बाण लग जाता है। और उनकी मृत्यु हो जाती है। ये बाण आयोध्या नगरी की राजा दशरथ के थे। जो शिकार करने आये थे। तब, से श्रवण क्षेत्र इतिहासिक आस्था का केंद्र रहा है

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

four + three =