कम्पोजिट विद्यालय में हुई चोरी की घटना का अनावरण; चोरी गये सामान के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

0
35

आजमगढ़ -थाना निजामाबाद वादी रामानन्द यादव पुत्र स्व0 रामबूझ यादव निवासी चकबहोरु थाना निजामाबाद आजमगढ़ (प्रधानाध्यपक कम्पोजिट विद्यालय नदौली ) द्वारा विद्यालय में रसोई घर में रखे सिलेंडर व चूल्हा चोरी कर लेने के संबंध में थाना स्थानीय पर प्रा0पत्र देकर मु0अ0सं0 367/23 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात चोर पंजीकृत कराया गया । तथा दिनांक 03.09.2023 को वादी मुकदमा सुजई यादव प्रधानाध्यपक कम्पोजिट विद्यालय खतीरपुर थाना निजामाबाद आजमगढ़ द्वारा विद्यालय में रसोई घर में रखे सिलेंडर व चूल्हा चोरी कर लेने के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 385/23 धारा 457/380 भादवि बनाम अज्ञात चोर पंजीकृत किया गया तथा दिनांक 17.07.2023 को असीलपुर बाजार मे स्थित बिजली की दुकान से 7000 रुपये व कास्मेटिक/ मेडिकल की दुकान का शटर खोलकर उसमे लगे कैमरे व हार्डडिस्क चोरी कर लेने के संबंध में मु0अ0सं0 319/23 धारा 457/ 380 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तारी का विवरण –दिनांक- 30.09.2023 को उ0नि0 सूरज कुमार चौधरी मय हमराह द्वारा विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त मो0 वसीम पुत्र मुस्ताक निवासी पोखरी फरिहा थाना निजामाबाद आजमगढ़ उम्र 19 वर्ष को मुईयांमकदूपुर मोड़ के पास से मय चोरी गये माल 02 सिलेंडर के साथ समय समय 11.25 बजे गिरफ्तार किया गया तथा माल बरामदगी के आधार पर धारा 411 भा0द0वि0 की बढोत्तरी की गई। अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।

In