स्कूल के बगल में आबादी के बीच चल रहा है शराब खानासंवाद सहयोगी निजामाबाद (आजमगढ़)

0
45

सरकारी चाहे रोज क्यों न नए नियम बना ले लेकिन हकीकत है कि स्थानीय प्रशासन की मिली भगत के चलते इन नियमों को न मानने वाले धड्डले से कर रहे हैं अपना काम निजामाबाद नगर के ऊंचवा मोहल्ले के पास चल रहे शराब खाने के विरोध में मोहल्ले वासी इकट्ठा होकर शराब खाने के सामने जमकर नारेबाजी किए मोहल्ले के लोगों का कहना है कि जहां सरकार स्कूलों से 200 मीटर दूर शराब खाना खोलने को कहती है वही निजामाबाद में लगभग सभी शराब खाना स्कूल व धार्मिक स्थलों से ब मुश्किल 50 मी भी दूर नहीं होंगे नगर के अंदर आबादी के बीच चल रहा यह शराब खाना भी स्कूल के 50 मीटर के अंदर ही है साथ ही बगल में इमामबाड़ा है तथा शिव मंदिर है शराब खाने के रास्ते से स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राएं आते जाते हैं शराब खाने का आलम यह है कि लोग शराब लेने के बाद जहां शराब खाने के बरामदे और कमरों में तो बैठकर पीते ही हैं वही शाम ढलते ही लोग शराबों को लेकर ग्रुप बनाकर मोहल्ले के घरों के चबूतरो पर भी बैठ जाते हैं जिन्हें कोई भी मना नहीं कर पाता मना करने का मतलब है की आए दिन मारपीट शराब की दुकान के संचालक से पूछने पर उसने बताया कि हमें शराब बेचने तथा बैठाकर शराब पिलाने का लाइसेंस मिला है इसका कोई विरोध नहीं कर सकता वहीं इस संबंध में निजामाबाद थाना प्रभारी सच्चिदानंद यादव से बात करने पर उन्होंने बताया कि इस मामले में मुझे कोई जानकारी नहीं है और ना ही मुझे अभी कोई लिखित तहरीर मिली है लिखित तहरीर अगर मिलती है तो जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

10 + 16 =