केमास न्यूज़ के निष्पक्ष पत्रकारों की एक दिवसीय प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न

0
229

आज़मगढ़/आजमगढ़ फूलपुर तहसील क्षेत्र के रामराज गर्ल्स इंटर कालेज नाटी माहुल में के-मास न्यूज़ चैनल की एक दिवसीय ट्रेनिग दी गई इस मौके पर केमास न्यूज के उत्तर प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत कौशल द्वारा बताया गया कि पत्रकारिता क्या है? पत्रकार किसे कहते हैं? पत्रकारों के कार्यों को बखूबी से समझाया गया साथ में स्ट्रिंगर निशांत कुमार गौतम ने समाज में हो रहे पत्रकारों के कार्यों के बारे में बताएं और आज़मगढ़ ब्यूरो चीफ -देवेंद्र कुमार ने कहा की हमें अपने संगठन के तरफ़ भी विशेष ध्यान देना चाहिए वही पर क्राइम ब्यूरो चीफ मनोज कुमार बौद्ध भी पत्रकारों को जगरूक करते हुए  बताए की पत्रकार का एक दायरा होता है और इसी के तहत कार्य करना चाहिए और सही घटना की सही तरीके से खबर प्रकाशित करनी चाहिए ताकि अधिकारी कर्मचारी उस पर सही दिशा में कार्य कर सकें कभी-कभी कुछ पत्रकार एक तरफा पत्रकारिता करते हैं जिससे समाज में  काफी तनाव का माहौल बन जाता है इस तरह की पत्रकारिता कभी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा निरपेक्ष पत्रकारिता हमारी पत्रकारिता है वही पर उपस्थित रहे सुल्तानपुर ब्यूरो चीफ मंत्री कुमार ने बताया कि समाजिक कुरीतियों को सही दिशा में प्रकाशित में किया जाए इस विषय पर पत्रकारों को जागरूक किया वहां पर उपस्थित जौनपुर ब्यूरो चीफ हीरामणि गौतम ने बताया कि पत्रकारिता समाज का एक मूल हथियार है जिससे लोगों को सभी क्षेत्र की घटना के बारे में प्रकाशित कर समाज को दिखाने का काम करता है आजमगढ़ सबब्यूरो चीफ विनोद कुमार कहा कि आप सभी पत्रकारों  निर्भीक पत्रकारिता करें जिससे समाज में हो रही बुराइयों को हमारे अधिकारी कर्मचारियों तक सही जानकारी पहुंच सके प्रशिक्षण में उपस्थित रहे ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर -इसरार अहमद परमानंद जैसल, अमरजीत, राणा उदय सिंह ,राम सकल, संतोष कुमार, वीर बहादुर,रतिराम पटेल ,राजेश कुमार यादव,पवनेश कुमार,सोनू कुमार,मुकेश कुमार,विकास कुमार, अजय कुमार,अच्छे निषाद,भक्तदेव, आदि लोग उपस्थित रहे

In