छः सूत्रीय मांगों को लेकर आशा कार्यकत्रीयो ने किया धरना

0
86

जौनपुर/ कलेक्ट्रेट परिसर में मौजुदा सरकार से छः सूत्रीय मांगों को लेकर जलालपुर सेआशा बहू कल्याण समिति की आशा कार्यकत्रीयो ने सरकार पर जम कर हमला बोला और नारे लगाते हुए यह भी कहा की यदि उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो कार्य को  लेकर अगर कोई समस्या हुई तो  किसी भी प्रकार की उनकी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी l जब तक की सरकार हमारी निम्नांकित छः सूत्रीय मांगे पूरी नहीं करेगी तब तक हम सभी धरना प्रदर्शन करते रहेगें l
हमारी मांगे यह है कि सरकार हमे
१ विभिन्न प्रोत्साहन राशि देने के बजाय एक निश्चित मानदेय निर्धारित करेl

२  आशाओ हेतु एक हेल्पलाइन नंबर की व्यवस्था की जाए l

३ आशा एवं संगीनियो को भी कर्मचारियों का दर्जा दिया जाए l

४ कार्यक्षेत्र में भ्रमण के दौरान जोखिम होने के पर दुर्घटना बीमा की व्यवस्था की जाए l

आशा एवं आशासंगिनी को विभागीय शोषण से सुरक्षा दिलाई जाए l
६ योग्यता के आधार पर आशा एवं संगिनीयो की पदोन्नति कर ए०एन०एम० व अन्य पदों पर नियुक्ति किया जाए l
अपनी निम्नलिखित मांगो को लेकर प्रांतीय अध्यक्ष सीमा सिंह ने कहा कि मौजूदा सरकार से हमारी मांग है कि चुनाव से पहले हमारी  छः सूत्रीय मांगे पूरी की जाए l
शाहगंज तहसील पत्रकार परमानन्द जैसल की एक रिपोर्ट

In