मनबढ़ दबंगो ने विद्यालय के बालिका छात्रावास के निर्माण कार्य में काम कर रहे मजदूरों को मारापीटा व ठेकेदार से मांगा रंगदारी, न मिलने पर जान से मारने की मिली धमकी,

0
125

 

मछलीशहर(जौनपुर) –

मछलीशहर थाना अंतर्गत खजुराहट ग्राम में आज दिनांक 30/10/2022 की सुबह कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के बालिका छात्रावास के निर्माण कार्य में गांव के ही मनबढ़ दबंगो द्वारा मजदूरों के साथ मारपीट व ठेकेदार अरविंद कुमार पुत्र किशोरी लाल निवासी आसपुर देवसरा जिला प्रतापगढ से रु50000 की रंगदारी मांगने व भद्दी भद्दी गालियों के साथ जान से मारने की धमकी मिलने के मामले की तहरीर स्थानीय थाने में ठेकेदार द्वारा दिया गया। बताते चले की मछलीशहर के खजुराहट गांव में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के बालिका छात्रावास के निर्माण का कार्य करा रहे ठेकेदार ने बताया कि गांव के मनबढ़ दबंगो ने विद्यालय के बालिका छात्रावास की निर्माणाधीन दिवाल को गिरा दिया गया और मनबढ़ दबंगो द्वारा यह धमकी दी गई है की रंगदारी की मांगी गई रकम रु50000 आज शाम तक नही मिली तो अंजाम बुरा होगा। इस घटना के बाद ठेकेदार द्वारा लिखित तहरीर मछलीशहर थाने में दिया गया है। उक्त घटना के सम्बन्ध में जब मछलीशहर थानाध्यक्ष देवानन्द रजक से जानकारी लिया गया की ठेकेदार के साथ हुई घटना के सम्बन्ध में क्या कार्यवाही हो रही हैं तो थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया की ठेकेदार द्वारा विद्यालय के बालिका छात्रावास के निर्माण कार्य में सही सामाग्री न लगाने को लेकर कहासुनी हुई हैं रंगदारी जैसा कोई मामला नहीं है। वही दूसरी तरफ छात्रावास निर्माण कार्य के ठेकेदार अरविंद ने बताया की उक्त मनबढ़ द्वारा लगभग चार पांच दिनों से मेरे द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य पर पहुँच कर काम में बाधा उत्पन्न किया जा रहा था और आज मेरे मजदूरों को मारापीटा गया है और मुझसे रंगदारी मांगने के साथ मुझे जान से मारने की धमकी दिया गया है पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं किया गया हैं जिसके कारण मै बहुत भयभीत हूँ की कभी भी मेरे साथ कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती हैं।

In