गंभीरपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी 48 घंटे के अंदर हत्या किये गये आरोपियों को किया गिरफ्तार

0
532

आजमगढ़ गंभीरपुर थाना पुलिस ने 25 अक्टूबर को गोमाडीह गांव में चाकू से मारपीट कर की गई हत्या में पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बताया जाता है की मेले के दौरान हुई मारपीट में मुतक के परिजनों ने शव को रोड पर रखकर जाम कर दिया था जाम की सूचना पर सीओ लालगंज व सीओ सदर तथा एसडीएम लालगंज व थाना प्रभारी गंभीरपुर विजय प्रताप सिंह के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ था।
गंभीरपुर थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने घटना में अभियुक्तगण राजाराम पुत्र रामधनी निo ग्राम रोहुआ मुस्तफाबाद थाना गंभीरपुर आजमगढ़ उमेश पुत्र रामधनी निo ग्राम रोहुआ मुस्तफाबाद थाना प्रभारी आजमगढ़ व श्रवण कुमार पुत्र राजकुमार निo ग्राम रोहुआ मुस्तफाबाद थाना गंभीरपुर आजमगढ़ का नाम प्रकाश में आया जिनकी तत्परता से गिरफ्तारी की गई गिरफ्तारीशुद आरोपी निखिल से पूछताछ मैं बताया कि मैं अपने गांव के राजा राम पुत्र रामधनी के बहकावे व साजिश में आकर उमेश उर्फ पप्पू पुत्र रामधनी श्रवण कुमार पुत्र राजकुमार की सहायता से अपनी प्रेमिका के चक्कर में आकर गोराडीह मेले में चाकू लेकर गया था ग्राम कटघर गोमाडीह निवासी अमित सरोज पुत्र राजेश सरोज को जान से मारने का प्रयास किया कि इस बीच विनोद पुत्र मौके पर आ गए। मेरी तरफ से मेरी साथ मेरा दोस्त उमेश सरोज पुत्र रामधनी सरोज व श्रवण कुमार पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम रोहुआ मुस्तफाबाद थाना गंभीरपुर जनपद आजमगढ़ मेरी मदद में आ गए उमेश को विनोद ने पकड़ लिया सरोज को श्रवण कुमार ने पकड़ लिया और मैं बारी बारी से जान से मारने की नियत से चाकू उन लोगों के पेट में बांयी तरफ घुसेड़ दिया सरोज मौके पर गिरकर छटपटाने लगा था विनोद वहां से भागा हमलोग मेले में भीड़ का फायदा उठाकर मौके से भाग गए घटना का मुख्य कारण प्रेम प्रसंग का पाया गया। तथा नामित आरोपी दीनानाथ के संबन्ध में अब तक की विवेचना से घटना में संलीत्तता के संबन्ध में साक्ष्य नहीं मिला। थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने आपने हमराही उप निरीक्षक श्री प्रकाश शुक्ला संजय सिंह चौंकी प्रभारी गोसाई की बाजार निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद पटेल बंशराज सिंह थाना गंभीरपुर हमराही इंद्रपाल यादव बैजनाथ सरोज उदयभान गुप्ता सौरभ सरोज रघुवीर नूतन सिंह के साथ मिलकर अभियुक्त निखिल 19 वर्ष पुत्र विनोद निवासी रोहुआ मुस्तफाबाद थाना गंभीरपुर राजाराम 40 वर्ष पुत्र रामधनी निवासी रोहुआ मुस्तफाबाद थाना गंभीरपुर उमेश 20 वर्ष पुत्र रामधनी निवासी रोहुआ मुस्तफाबाद थाना गंभीरपुर श्रवण कुमार पुत्र राजकुमार रोहुआ मुस्तफाबाद थाना गंभीरपुर को गिरफ्तार कर लिया घटना में प्रयुक्त आला कत्ल एक अदद चाकू लोहे किंग जिसका फल लगभग 20 सेमी मुठिया लकड़ी की लंबाई करीब 11 सेमी व700 रुपए नगद अभियुक्त राजाराम के पास से एक अदद मोबाइल जिसके पीछे आईफोन लिखा है अभियुक्त उमेश के पास एक अदद मोबाइल फोन रेडमी व400 रुपया नगद अभियुक्त श्रवण कुमार के पास से एक मोबाइल ओप्पो व 200 रुपए नगद बरामद हुआ।

In