खेलकूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन , बच्चों को वितरण किया गया पुरस्कार

0
91

न्याय पंचायत मसऊदपुर शिक्षा क्षेत्र -मनिहारी में खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री उदय चंद राय जी के निर्देशन में संपन्न हुआ जिसमें सर्वप्रथम खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं ग्राम प्रधान श्री विजय कुमार यादव जी द्वारा ज्ञान की आराध्य देवी माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्वलन किया गया उच्च प्राथमिक विद्यालय बसेवा की छात्राओं द्वारा सरस्वती बन्दना एवं प्राथमिक विद्यालय बसेवा के छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुति किया गया तदोपरान्त खण्ड शिक्षा अधिकारी मनिहारी के द्वारा झण्डारोहण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया प्रतियोगिता में दौड़ प्राथमिक बालक वर्ग 50 मीटर सेराज प्रथम, द्वितीय सुजीत प्रा 0 विद्यालय करुमुल्लाहपुर, 100 मीटर प्रियान्सु ,प्रा0 विद्यालय बसेवा तथा द्वितीय राज राजभर प्रा0 विद्यालय करीमुल्लाहपुर शादियाबाद,100 मी0 दौड़ पुष्पा यादव प्रा0 विद्यालय परेवा, द्वितीय स्थान संध्या बिंद प्राथमिक विद्यालय कस्बा दयालपुर और 50 मीटर बालिका वर्ग में सलोनी शादियाबाद सुंदरी द्वितीय बहरामपुर 100 मीटर पुष्पा यादव प्रथम तथा संध्या बिंद कस्बा दयालपुर की 200 मीटर दौड़ में राधा बिंद प्रथम प्राथमिक विद्यालय वसेवा तथा द्वितीय सलोनी प्राथमिक विद्यालय शादियाबाद रही जूनियर बालक वर्ग में 16 मीटर में पवन पवन प्रथम स्थान प्रथम स्थान व सेवा वित्तीय राजमोहन हुसैनपुर हुसैनपुर रहे 200 मीटर में प्रथम स्थान रंजीत तथा द्वितीय उपेंद्र उच्च प्राथमिक विद्यालय बसेव बालिका में वर्ग में 100 मीटर दीपीका प्रथम द्वितीय अंजली 200 मीटर में प्रथम सविता वसेवा तथा द्वितीय लक्षमी करीमुल्लाह पुर रही खो-खो और कबड्डी,लोकगीत, समूहगान, एकांकी में बसेवा तथा द्वितीय स्थान करीमुल्लाह पुर बच्चे रहे ।लोकगीत, समूहगान में उच्च प्राथमिक विद्यालय हुसेनपुर रहा।
पुरस्कार वितरण ग्राम प्रधान श्री विजय कुमार यादव कर कमलो के द्वारा सम्पन्न हुआ प्रतियोगिता में निर्णायक पंकज दुवे, धर्मेन्द यादव, अच्युतानंन्द दुवे, सन्तोष भारतीय रहे तथा कार्यक्रम खेल प्रभारी श्री शैलेन्दर यादव एवं प्रभुनारायण जी के देख रेख में संपन्न हुआ कार्यक्रम में समस्त न्याय पंचायत के प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री विजय कुमार एवं संचालन ब्लाक स्काउट मास्टर सन्तोष कुशवाहा ने किया।

के मास न्यूज तहसील जखनिया संवादादाता आदित्य कुमार

In