HDFC बैंक के तीन बैंककर्मियों के साथ 12 लोग आरेस्ट,NRI के खाते से बड़ी रक़म उढ़ाने की कोशिश

0
257

दिल्ली पुलिस साइबर प्रकोष्ठ ने एक प्रवासी भारतीय (NRI) के खाते से धन निकालने की कोशिश करने के आरोप में एचडीएफसी बैंक के तीन कर्मियों समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई तब हुई, जब एचडीएफसी बैंक ने एनआरआई के खाते से इंटरनेट बैंकिंग सेवा के जरिए अनधिकृत कोशिश के अलर्ट को संज्ञान में लेकर तत्‍काल कार्रवाई की, जिससे तीन बैंककर्मियों समेत 12 लोग गिरफ्तार किए जा सके. पुलिस ने दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में 20 स्थानों पर छापेमारी की और बैंक के तीन कर्मियों समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. हालाकि अभी मास्‍टरमाइंड फरार है.पुलिस ने बताया कि यह बात बैंक के संज्ञान में आई कि इंटरनेट बैंकिंग सेवा का इस्तेमाल करके एक एनआरआई के खाते तक पहुंचने और धोखाधड़ी से प्राप्त एक चैक बुक के जरिए धन निकालने की कई बार अनधिकृत कोशिश की गईं, जिसके बाद बैंक ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई.

In