फूलपुर कोतवाली इंस्पेक्टर शेर सिंह तोमर की कोरोना से मौत फूलपुर कोतवाली में छाया मातम

0
238

फूलपुर/आजमगढ़ ,फूलपुर कोतवाली के इंस्पेक्टर शेर सिंह तोमर की कोरोना से उबरने के बाद भी मौत हो गई । इंस्पेक्टर शेर सिंह तोमर मूल रूप से अलीगढ़ जिले के रहने वाले थे ।लखनऊ में एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। मौत की खबर मिलते ही फूलपुर कोतवाली में मातम छा गया।

फूलपुर कोतवाली में 12 अगस्त से ही कोरोना संक्रमण फैला हुआ है ।12 अगस्त को कोतवाली के दो दरोगा और 10 आरक्षी संक्रमित पाए गए थे। फिर 28 अगस्त को 11 और सिपाही संक्रमित हो गए । दो सितंबर को दो और पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट आई थी । कोरोना संक्रमण के बीच कोतवाली के इंस्पेक्टर शेर सिंह तोमर 15 दिन पहले सर्दी जुकाम , बुखार से पीड़ित हो गये। इस पर उन्होंने फूलपुर कस्बे के निजी अस्पताल में इलाज कराया। सुधार न होने पर डाक्टर ने तीन दिन बाद यहाँ से रेफर कर दिया, तो वे लखनऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती हुए। वहां जांच में पहले टाइफाइड बुखार की रिपोर्ट आई। तो रिपोर्ट के अनुसार निमोनिया हो गया। सात दिन पहले जांच में रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आ गई। तो फिर तीन दिन बाद दूसरी जांच मे रिपोर्ट निगेटिव आ गई थी। इसके बाद भी इलाज के दौरान उन्होंने सोमवार की भोर में 3 से 4 बजे के बीच दम तोड़ दिया।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

2 × 2 =