आम आदमी पार्टी का चलो गांव की ओर कार्यक्रम संपन्न

0
43

सुल्तानपुर/191विधानसभा प्रभारी सुरेश चंद्र एडवोकेट की अगुवाई में तथा विधानसभा अध्यक्ष रामसूरत शर्मा एडवोकेट की दिशा निर्देश पर संगठन प्रभारी व संगम प्रसाद अग्रहरी की अध्यक्षता में जय बहादुर सिंह के सहयोग से ग्राम सभा नूरपुर बनके गांव की महिला विंग की महासचिव श्रीमती कविता शर्मा के सहयोग से वहां उपस्थित लोगों को माननीय अरविंद केजरीवाल एवं माननीय संजय सिंह की नीतियों को चलो गांव की ओर चलो गांव की ओर मे मेरा बूथ सबसे मजबूती से जुड़ने के लिए लोगों को प्रेरित किया। और आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और उन्हीं लोगों में से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिव, कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी भी दी गई।और वहां उपस्थित लोगों ने पार्टी के विकास मॉडल को खूब लोगों ने सराहा की दिल्ली और पंजाब की तर्ज परअरविंद केजरीवाल एवं माननीय श्री भगवंत मान जी के कार्यों को जनता यह बेसिक विकास के मुद्दे को सराहनीय कदम बताया। अब उत्तर प्रदेश में भी यही बदलाव होगा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा प्रभारी सुरेश चंद्र एडवोकेट ने कहा कि आज इस सरकार में महंगाई, बेरोजगारी ,भ्रष्टाचार, अत्याचार ,गुंडाराज चरम सीमा पर है। आने वाले समय में इसका जनता हिसाब लेगी। और आम आदमी पार्टी से जनता काफी प्रभावित हो रही है। पार्टी जनता के मुद्दे पर काम कर रही हैं जैसा कि दिल्ली और पंजाब में हो रहा है।

के मास न्यूज सुल्तानपुर

In