आजमगढ़ : सुश्री रेखा सिंह बनी सहोदया स्कूल एशोसिएशन की अध्यक्ष

0
0

 आजमगढ़ जिले में पहली बार “सहोदय स्कूल एसोसिएशन” का गठन किया गया। जिसके तहत पदाधिकारियों के चयन के लिए सी0बी0एस0ई बोर्ड नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त स्कूलों के प्रधानाचार्यों की बैठक “आज़मगढ़ पब्लिक स्कूल कोटिला” में हुई। जिसमें सर्वसम्मति से
अध्यक्ष:- सुश्री रेखा सिंह (प्रधानाचार्या सेंट्रल पब्लिक स्कूल जाफरपुर)’
उपाध्यक्ष:- रूपल पांड्या (प्रधानाचार्य आज़मगढ़ पब्लिक स्कूल कोटिला),
मंत्री:- विधान तिवारी (प्रधानाचार्य सर्वोदय पब्लिक स्कूल हरबंशपुर),
सहमंत्री:- संत कुमार श्रीवास्तव (प्रधानाचार्य साकेत पब्लिक स्कूल),
कोषाध्यक्ष:- विनोद कुमार यादव (सेंट तुलसी ग्लोबल स्कूल आमगांव) तथा
सदस्यगण:- मो.कुर्बान, संजय राय, अपर्णा सिंह, दीपाली घोष, सपना सिंह, डॉ स्वामित्या श्रीवास्तवा, सृजन मैम, रोज़िना मैम, डॉली मैम आदि का चयन हुआ।
आपको अवगत कराना है कि 1976 में खोला गया सहोदय स्कूल एक अल्पसंख्यक विद्यालय है जो दिल्ली के कैथोलिक आर्चडायोसिस से सम्बंधित है। यह एक धार्मिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्थान है, जो सम्पूर्ण व्यक्ति के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाता है। स्कूल को शिक्षा निदेशालय द्वारा मान्यता प्राप्त है और यह केंद्रीय शिक्षा बोर्ड से संबद्ध है।

संजय कुमार निजामाबाद तहसील की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

nine + twenty =