योगी सरकार का बड़ा एलान चावल,गेहूँ,दाल,तेल,चीनी और नमक सब चार महीने तक फ़्री मिलेगा

0
387

लखनऊ :उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला किया है. यूपी में आगामी दिसम्बर से अगले साल मार्च तक , चार महीने अन्त्योदय कार्डधारकों को चावल, गेहूं के साथ एक किलो दाल, एक लीटर खाद्य तेल, एक किलो नमक और एक किलो चीनी फ्री में मिलेगा. इसके अलावा पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को मिलने वाले खाद्यान्न के साथ-साथ एक किलो दाल, एक लीटर खाद्य तेल और एक किलो नमक भी फ्री दिया जाएगा.  मुख्यमंत्री योगी ने करीब 20 मिनट तक बैठक को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने ये ऐलान किया है।मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी दिसम्बर से मार्च, 2022 तक प्रदेश के अन्त्योदय कार्डधारकों को मिलने वाले खाद्यान्न के तहत चावल, गेहूं ही नहीं, बल्कि 1 किलो दाल, 1 लीटर खाद्य तेल, 1 किलो नमक और 1 किलो चीनी नि:शुल्क दी जाएगी. इसी प्रकार, पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को मिलने वाले खाद्यान्न के साथ-साथ 1 किलो दाल, 1 लीटर खाद्य तेल और 1 किलो नमक भी नि:शुल्क दिया जाएगा.

In