गांव चलो अभियान में समाज के हर वर्ग को पार्टी से जोड़ेगी भाजपा

0
23

सुल्तानपुर/भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता गांव चलो अभियान के तहत गांव-गांव,घर-घर जाकर सरकार की योजनाओं से लोगों का अवगत कराए।साथ ही लाभार्थियों, की वोटर्स व गांव के प्रभावशाली लोगों से संपर्क व संवाद स्थापित करें।यह बात कूरेभार विकासखंड अंतर्गत गौरा इंटर कॉलेज परिसर में गांव चलो अभियान के तहत आयोजित मंडल कूरेभार की कार्यशाला में भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने कही।मंडल अध्यक्ष संदीप पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में रघुवंशी ने बताया कि आगामी 4 फरवरी से 11 फरवरी तक भाजपा द्वारा चलाए जाने वाले अभियान में पार्टी के जनप्रतिनिधि, दिग्गज नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ता गांवों में 24 घंटे प्रवास करेंगे।इस दौरान ग्राम संयोजक व प्रवासी की टीम एक-एक मतदाता से संपर्क करेगी। साथ ही मतदाता सूची का निरीक्षण,नमो ऐप,सरल ऐप डाउनलोड करने एवं बूथ पर 51 प्रतिशत से अधिक वोट प्राप्त करने की योजना बनाने का काम होगा।गांव चलो अभियान के माध्यम से समाज के हर वर्ग को पार्टी से जोड़ा जाएगा। मंडल अध्यक्ष संदीप पांडेय ने अध्यक्षता करते हुए आयें हुए कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर पूर्व जिला मंत्री राघवेन्द्र श्रीवास्तव, युवा मोर्चा जिला महामंत्री गोविंद मौर्या,नितीश अग्रहरि, गोविंद पांडेय,वंश गोपाल सिंह,अभिषेक सिंह, अरूण दूबे,राजमणि मौर्या, ह्रदय राम वर्मा आदि मौजूद रहे। इसके अलावा ज्ञान प्रकाश जायसवाल ने भदैंया मंडल, राजेश सिंह कादीपुर मंडल, मनोज मौर्या ने अखंडनगर, डॉ प्रीति प्रकाश ने लोहरामऊ व विनोद कुमार पांडेय ने दूबेपुर मंडल कार्यशाला में कार्यकर्ताओं को गांव चलो अभियान मैं किए जाने वाले कार्यों की विस्तार से चर्चा की। मंडलों की कार्यशाला में विधायक रामचन्द्र चौधरी,लालमणि सिंह,राजेश चतुर्वेदी भूपेंद्र पाठक, राम अभिलाष सिंह, मनोज श्रीवास्तव, अशोक वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

के मास न्यूज सुलतानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

one × 5 =