डीएपी, खाद, बीज कमी दूरकर धान क्रय केन्द्रों को सुचारू रूप से संचालित कर किसानों की समस्या जिला प्रशासन हल करे- अमित वर्मा

0
609

अम्बेडकर नगर, 24 नवम्बर, जनपद अम्बेडकर नगर की सहकारी समितियों पर किसानों की लाईन दिन रात लगी हुई है डीएपी, यूरिया, गेहूं के बीज की भारी कमी से किसान त्राहि त्राहि कर रहा है ।
जिला कांग्रेस कमेटी अम्बेडकर नगर के अध्यक्ष अमित कुमार वर्मा राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी सैम्युअल पाॅल एन जी को देने के पूर्व कांग्रेसजनों को सम्बोधित कर रहे थे उन्होंने कहा कि धान क्रय केन्द्रों पर अनियमितता के साथ साथ किसानों का शोषण हो रहा है, ओसाई और सफाई के नाम पर सरकार आम जनता को धोखा दे रही है.जिला कांग्रेस कमेटी अम्बेडकर नगर के मीडिया प्रभारी डा विजय शंकर तिवारी ने बताया कि उप्र कांग्रेस अध्यक्ष श्री बृजलाल खाबरी जी के निर्देश पर जिलाध्यक्ष अमित कुमार वर्मा के नेतृत्व में जनपद अम्बेडकर नगर के कांग्रेसजनों ने जिलाधिकारी श्री सैम्युअल पाॅल एन से मिलकर किसानों की समस्याओं से अवगत कराया और उप्र के सम्मानित राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल जी को संबोधित ज्ञापन उन्हें सौंपा जिलाधिकारी श्री सैम्युअल पाॅल एन ने कांग्रेसजनों को आश्वस्त किया कि कल खाद की भरपूर रैक जनपद में आ गयी है और आज सभी समितियों पर सब उपलब्ध है वे खुद इसकी मानीटरिंग कर रहे हैं।
अकबरपुर नगरपालिका क्षेत्र में चौमुखी क्रांतिकारी विकास का दम भरनेवाले प्रत्याशी ललित मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि किसानों और आम जनता से सरकारी अधिकारी कर्मचारी सलीके से पेश आयें वे लोक सेवाधर्म का पालन करते हुए जनता की समस्याओं को हल करें नहीं तो भीषण आंदोलन होगा.जिला कांग्रेस सोशल मीडिया अध्यक्ष संजय तिवारी, पीसीसी सदस्य गुलाम रसूल छोटू और अफरोज आलम बेग ने कहा कि कांग्रेस किसानों का शोषण नहीं बर्दाश्त करेगी। जिला किसान कांग्रेस प्रभारी वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुखीलाल वर्मा और प्रदेश सचिव संजय यादव ने कहा कि अशरफ़पुर पचाउख, लालापुर, जमुनीपुर, लोदीपुर विजयगांव आदि सहकारी समितियों पर धान क्रय केन्द्रों को तत्काल प्रभाव से शुरू करने की मांग की.प्रमुख रूप से युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव दीपक शर्मा, ब्लाक अध्यक्ष आदित्य नारायण तिवारी सुरेन्द्र यादव,विनय पांडेय बसंत राजभर, रामजी मौर्य, रामरूप साहू, मो साहिल आदि मौजूद रहे ।

In